शहीद स्वाभिमान यात्रा का सिटी पीसफुल का मीडिया समाज करेगा सुस्वागतम

Loading

शहीद स्वाभिमान यात्रा का सिटी पीसफुल का  मीडिया समाज करेगा सुस्वागतम

चंडीगढ़ ; 20 जून ; आरके शर्मा विक्रमा /करणशर्मा ;—–स्थानीय चंडीगढ़ प्रेस क्लब के प्रांगण में “शहीद स्वाभिमान यात्रा”  के पहुँचने पर मीडिया जगत की तमाम हस्तियां तहदिल से गर्मजोशी से सुस्वागतम करेंगी ! इस बाबत  अधिक जानकारी देते हुए सीपीसी के प्रधान वरिंदर रावत [दैनिक भास्कर] और जनरल सेक्रेटरी जसबन्त सिंह राणा [ट्रिब्यून] ने सांझे तौर  पर बताया कि उक्त शहीदी स्वाभिमान यात्रा समूचे देश का भ्रमण करेगी ! चंडीगढ़ पहुँचने से पूर्व विश्व ऐतिहासिक शहीद स्वाभिमान यात्रा 20,000 किलोमीटर्स की यात्रा महज नब्बे [90] दिनों में 27 प्रांतों में सम्पन्न कर चुकी  है ! स्थानीय चंडीगढ़ प्रेस क्लब के तमाम ओहदेदारों और कर्मचारियों सहित शहर के सैंकड़ों पत्रकारों में शहीदी स्वाभिमान यात्रा को लेकर खूब उत्साह देखा जा रहा है ! चंडीगढ़ प्रेस क्लब भी पालक पावड़े बिछाए हुए शहीदी स्वाभिमान यात्रा के  प्रांगण में पहुँचने की बेसब्री से बाट जोह रहा है ! प्रबुद्ध पत्रकार व् प्रबुद्ध  आर्यसमाजी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शहीद स्वाभिमान यात्रा 29 प्रांतों में 90 दिनों में ही 90,000 किलोमीटर्स यात्रा का लक्ष्य हासिल करेगी ! ये भगीरथी मिशन सुरेंद्र सिंह बिधुड़ी स्वाभिमान देश का [मिशन] लेकर इस गौरवमयी यात्रा को लेकर निकले हैं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99373

+

Visitors