शख्सियत दी परस्नेलटी हंट का मिस्टर नार्थ इंडिया 2018 ऑडिशन पटियाला में पहली जुलाई को

Loading

शख्सियत दी परस्नेलटी हंट का मिस्टर नार्थ इंडिया 2018 ऑडिशन पटियाला में पहली जुलाई को     

चंडीगढ़ ; 27  जून ; आरके शर्मा विक्रमा / करणशर्मा  ;—- युवाओं का इकलौता और जानामाना प्रतिभा तलाश और तराश करने का मंच शख्सियत दी परस्नेलटी हंट आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है ! अगामी पहली जुलाई  को सवेरे 11-00 बजे से लेकर सांझ ढले पांच  बजे तक मिस्टर नार्थ इंडिया 2018 सेशन दो के लिए चिरलंबित ऑडिशन

 पटियाला स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के सामने  डांस स्टूडियो में सम्पन्न होंगे ! ये जानकारी हंट के डायरेक्टर हैरी संधू ने देते हुए बताया कि उक्त शख्सियत दी परस्नेलटी हंट मंच के साथ देश विदेश से अनेकों जानीमानी हस्तियां कंधे से कंधा मिलाकर कार्यरत हैं !
               “परफेक्ट मीडिया पीआर2k”  सब इक जुट होकर कार्यरत हैं ! शख्सियत दी परस्नेलटी हंट  के मंच ने अनेकों गर्दिश में छिपी प्रतिभाओं को तलाशा और फिर तराशा ! फलस्वरूप हर किसी ने मॉडलिंग के मंच पर अपना अलग अलग आयाम स्थापित किया !

शख्सियत दी परस्नेलटी हंट  के साथ पीआर की जिम्मेवारी संभाले हुए और टाइअप होने के नाते परफेक्ट मीडिया पीआर 2k के  सीईओ आरके विक्रमा शर्मा ने बताया कि बड़े कम वक़्त में शख्सियत दी परस्नेलटी हंट ने कामयाबी का अपना परचम  फहराया है ! और हाल ही में एआर प्रोडक्शंस ने भी शख्सियत दी परस्नेलटी हंट से हाथ मिलाया है !

     

 इसी कड़ी में भोला जैलदार [ कनाडा], एमएस पोपली डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर व् विवेक साहनी म्यूसिक डायरेक्टर,मेघा यादव [ मॉडल ऑफ़ दी ईयर 2018,शख्सियत दी परस्नेलटी हंट ] मॉडल तमन्ना नारंग [शख्सियत दी परस्नेलटी हंट] प्रियंका भाटिया [फैशन डिजायनर] सहित अतुल सोनी इंस्पेक्टर [बॉडी बिल्डर] हरमन संधू [ब्रांड एम्बेस्डर,शख्सियत दी परस्नेलटी हंट] और अनेकों नामवर हस्तियां हासिल हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150190

+

Visitors