जल्द से जल्द अगर मामला हल नही हुआ ,तो भाजपा सांसद का घेराव किया जाएगा–तिवारी
चण्डीगढ़ : 7 अगस्त ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-2 में पिछले 7 दिनो से पीने का पानी ना आने पर हाहाकार मचा है व कॉलोनीवासीयों मे काफ़ी रोष है। शशिशंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी, अरुण कुमार, धर्मराज शुक्ला, संत राम, दीपक वर्मा, मीना देवी, रजनी, गीता, मंजीत कौर, बरमेश्वर पाल, पारसनाथ यादव, उमाशंकर यादव, भोलाजी, डॉ. विश्वकर्मा, विनीत चौबे, नरेश यादव, गुलाब यादव इत्यादि काफी संख्या में स्थानीय निवासियों ने पानी ना आने पर भाजपा शासित नगर प्रशासन के कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 7 दिन से कॉलोनी मे पानी की इतनी दिक्कत आ रही है इस सम्बन्धित ना तो नगर प्रशासन के अफ़सर सुनने को तैयार है और ना ही इलाका भाजपा नेता। इस बारे में जब तिवारी ने वाटर सप्लाई के एसडीओ सुखराज सिंह से बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि में तो अभी शिमला में हूँ इसलिए कुछ नहीं कर सकता। भाजपा नेताओं को जब निवासी फोन करते है तो उनके द्वारा कोई जवाब नही मिलता है।
पीने के पानी के लिये लोग दूर दूर से पानी लाने के लिये मजबूर है जिस कारण बच्चे बगैर नहाएँ स्कूल जा रहे है। और पानी ना आने के कारण काफ़ी संख्या मे जो मज़दूर वर्ग कॉलोनियों मे रहता है वह समय से ड्यूटी नही जा पा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अगर समस्या हल नही हुई तो कॉलोनी के निवासियों को साथ लेकर रोड जाम किया जाएगा व भाजपा सांसद का घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।