कांग्रेस के अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाइयां मिलीं, रात देर गए तक
चंडीगढ़ ; 15 सितम्बर ; एनके धीमान/ करण शर्मा विशु ;— चंडीगढ़ के कांग्रेसी अध्यक्ष और पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा का जन्मदिन पुरे शहर भर में उनके प्रशंसकों ने खूब उत्साह के साथ मनाया ! वहीँ दूसरी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में मोदी के स्वच्छ अभियान की जारी रखते हुए सफाई अभियान जारी रखा ! और इसमें इतने मशगूल हुए कि अपनी विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष तो को औपचारिकतावश भी जन्मदिन की मुबारकवाद तक नहीं कही !
उनको बधाई देने वालों में कांग्रेस के पूर्व सासंद और केबिनेट रेल मंत्री रहे पवन कुमार बंसल और अनेकों कांग्रेसी दिग्गजों ने भी दिल से बधाई दीं ! लेकिन पूर्व कांग्रेस आई अध्यक्ष बीबी बहल ने उनको दिली मुबारकवाद दी या नहीं इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है !
प्रदीप छाबड़ा को बधाई देने वालों में अल्फ़ा न्यूज इंडिया की प्रमुख मोनिका शर्मा सहित अल्फ़ा न्यूज इंडिया के सांस्कृतिक प्रभारी आरके शर्मा विक्रमा और उनके सम्पादक मंडल और परिवार भी शुमार रहा !
अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदीप छाबड़ा ने पिंकरोज सोसायटी में आयोजित माता रानी जी की चौंकी में मत्था टेका और कांग्रेस सहित अपने शहर की खुशहाली और अगले चुनावों में विजयी होने के लिए मन्नत भी मांगी ! सोसायटी के लोगों ने अपने प्यारे नेता का दिल से स्वागत किया जन्मदिव की मुबारकवाद भी दीं !