बीजेपी को दिल्ली पर काबिज करवाएंगे गौतम गंभीर,सहमति पर नजरें लगीं

Loading

बीजेपी को दिल्ली पर काबिज करवाएंगे गौतम गंभीर,सहमति पर नजरें लगीं 


चंडीगढ़ / नईदिल्ली ; 22 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा ;—– ये पब्लिक है सब जानती है ये गीत रोटी फिल्म का खूब सार्थकता आज के संदर्भ में खूब रखता है ! लेकिन राजनीति तो इन सब से एक नहीं अनेकों कदम आगे होती है ! इस में एव्री थिंग इज पॉसिबल जैसे प्यार और वॉर में सब जायज रहता है ! किसी दिलजले ने ठीक ही कहा था कि राजनीति में कब थूकना पड़े कब फिर चाटना पड़े यहाँ सब सम्भव है ! यानि कब यु टर्न ले लिया जायेगा खुद सफेदपोश भी नहीं जानता है ! 
                 इन्हीं तस्वीरों में एक तस्वीर ये भी रहती कि जिसका सूरज चढ़ गया वो सब का हीरो बन गया ! भलेही पीढ़ियों से दुश्मनी रही होराजनिति में गधे को नेता कब बाप बनालें और अम्मा  खड़ा कर दें कोई नहीं जानता ! लेकिन इसी राजनीति केसागर में अनेकों नेता ईमानदार उदार और सनेहीजन  की तरह परोपकार करते हुए अपने कर्तव्यों को निभाते हैं !    राजनीति और क्रीड़ा में भी राजनीति के स्वार्थ का कीड़ा गतिमान रहा है और आगेभी रहेगा ! इसी कर्म में होस कटा जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के राजनीती क्षेत्र से जाने माने और दिल्ली के मूल निवासी इंटरनैशनल क्रिकेटर गौतम गंभीर को के कंधे पर दिल्ली के ताज को हथियाने की कवायद छेड़ दें ! खबर लिखे जाने तक तो क्रिकेटर गौतम गंभीर के खास दोस्त के मुताबिक गौतम कोई फैसला जल्दी नहीं लेता है ! उसने अपना नाम मुकाम अपनी कड़ी परिश्रम से कमाया है ! राजनीति के प्रति गौतम का कितना लगाव है इस पर दोस्त ने चुप्पी साधी ! हाँ कड़वा सच तो ये है क्रिकेटर गौतम गंभीर समज और मानवता की सेवा मे अपने ख़ून पसीने की कमाई को उड़ेलने में एक पल के लिए भी नहीं सोचते हैं! बालीबुड खिलाडी अक्षय कुमार नाना पाटेकर विवेक ओबराय सलामन खान रजनीकांत की तरह इनका दिल भी दरिया है दूसरों की हेल्प के लिए आतुर रहते हैं ! बीजेपी दिल्ली की जीत का सेहरता क्रिकेटर गौतम गंभीर  के जरिये पाने को उत्सुक और आशावदी बनी हुई है ! बस इंतजार तो  क्रिकेटर गौतम गंभीर की और से ह्री झंडी का है! बीजेपी तरस  और तड़प  रही है कि  मदन लाल खुराना के बाद जैसे तैसे दिल्ली की गद्दी पर उनका सीएम काबिज हो ! दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष और एमपी मनोज तिवारी भी मन में इस गद्दी के सपने देखते होंगे ! देश में केंद्र जैसे इस बार फिर भाजपा के सत्तासीन होने की सब से ज्यादा आशा बरकरार बनी है वैसे ही दिल्ली में बीजेपी अपने आधार को मजबूती देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहती है! सो क्रिकेटर को मनाने के लिए खूब मनुहार जारी हैं ! दानवीर क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा हाल में देश के प्राकृतिक आपदाओं में  हजारों लोगों के प्रभावित होने पर आर्थिक मदद  देने की दरियादिली को बीजेपी कैश करने कामौका नहीं छोड़ना नहींचाहति है ! दिल्ली और देश के खेल जगत में क्रिकेटर गौतम गंभीर  का अपना अछ्हा मुकाम और लोकप्रिय नाम है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148072

+

Visitors