10 वां चंडीगढ़ नैशनल क्राफ्ट्स मेला कलाग्राम में 9/11 से

Loading

10 वां चंडीगढ़  नैशनल क्राफ्ट्स मेला कलाग्राम में 9/11 से    

चंडीगढ़ 8 नवमबर ; आरके शर्मा विक्र्मा ;—स्थानीय कलाग्राम मनीमाजरा में चंडीगढ़ का अपना मेला इस मर्तबा भी खूब धूमधाम से आयोजित करने की तमाम तैयारियां समाप्त हो चुकी है ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 10 वां चंडीगढ़ नैशनल क्राफ्ट्स मेला 2018 नौ नवमबर से शुरू होगा ! उक्त  मेला का उद्घाटन प्रशासन के कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होमंद कल्चरल अफेयर्स करेंगे ! इस मौके पर प्रशासन के अनेकों बड़े अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ! डिपार्टमेंट ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स ने नार्थ  जोन कल्चरल सेंटर केसाथ मिलकर ये मेला आयोजित किया है ! मेले का उद्घाटन ठीक सवेरे 10-45 बजे होगा ! सभी दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158855

+

Visitors