चंदौली : 01 सितंबर : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :— प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक के नेतृत्व में चकिया स्थित लतीफ शाह स्थित सिंचाई डाक बंगला मे आयोजित की गई।बैठक में संगठन की मजबूती पर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।उसके बाद पत्रकारों ने बाटी चावल दाल चोखा का आनंद भी उठाया।फिर पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों का एक जत्था राज दरी देव दरी के लिए रवाना हुआ।जहां पत्रकारों ने झरने का भी आनंद खूब लिया। बैठक में पूर्वांचल संयोजक साजिद अंसारी, जिला अध्यक्ष चंदौली श्री आशुतोष तिवारी , जिला अध्यक्ष सोनभद्र श्रीमती तारा शुक्ला, वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी राजीव सेठ, लोकपति सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विकेश,उमाशंकर मौर्या, अवतंश मौर्य, सत्यप्रकाश मोर्य, प्रशांत पांडे, अरविंद पाठक, मिथिलेश मिश्रा, दीप नारायण यादव, अखिलेश द्विवेदी, मधुप श्रीवास्तव, नासिर, आदित्य सिंह,अनुपमा श्रीवास्तव, मिथिलेश ठाकुर , अशोक जायसवाल आदि कई पत्रकार उपस्थित रहे। साभार।।