- गाजियाबाद : 12 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया / मधुर शर्मा :—-आज इंदिरापुरम गाज़ियाबाद में एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन के लिए देश के यशश्वी रक्षामंत्री व निर्भीक राजनीतिक व्यक्तित्व राजनाथ सिंह के सुपुत्र युवाओ के प्रेरणा स्रोत नीरज भैया पहुंचे। उनकी इक झलक पानेके लिए युवा समाज की उमड़ी भीड़ में भारी जोश देखने को मिला। गाजियाबाद के अल्फा न्यूज इंडिया केे अस्थायी जिला पत्रकार मधुर शर्मा ने विशेष भेंटवार्ता की व मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। युवा नेता नीरज ने भी उपस्थित जनसमूह का कुशलक्षेम जाना।