चंडीगढ़ ; २५ अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ;—- पंजाब केसरी के जाने माने पत्रकार पवन डोंगली ने उस उम्मीदवार को दिल खोल कर समर्थन और सहयोग जुटाने का दम भरा है जो उनकी चिरलंबित मांगों को पूरा करेगा ! फसली बटेर की तरह नेता हाथ जोड़ जोड़ कर द्वार द्वार भिखारी की तरह वोट वोट की भीख मांग रहे हैं! पिछले पांच वर्ष की याद तजा करते ही नगर और कस्बा या गांव वाले इन बेशर्म नेताओं पर चप्पल जूता उतारने में पल की भी देर नहीं लगा रहे हैं ! आये दिन समाचार पत्रों में नेताओं पर चप्पल जूता उतार कर फेंकने की घटनाओं में खूब इजाफा दर्ज किया गया है !
पत्रकार पवन चौधरी ने अपने इलाकावासियों की तरफ से पुरजोर मांग उन सब उम्मीदवारों से भी जो अब अपनी झोली पांच वर्ष तक भरेंगे उनसे उनके द्वारा किये गए पिछले वादों भरोसे का खूब जनाजा निकल चूका है ! नारनौल करनाल वाले इलाके से लेकर तक रेलवे लाइन की प्रबल मांग रखी है ! और युवाओं बुजुर्गों ने भी मांग का भरपूर समर्थन किया !