चंडीगढ़, 25 अप्रैल : [ ] आज चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा की धर्मपत्नी सिम्पल शर्मा ने सेक्टर 32 में पार्टी वर्करों के साथ डोर टू डोर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर अपने मैनिफेस्टो में डालने का वादा किया।
सेक्टर की जनता ने बढ़-चढ़कर फूल मालाओं से सिम्पल शर्मा का स्वागत किया। जनता ने कहा कि चंडीगढ़ की जनता को अविनाश सिंह शर्मा एक मजबूत ईमानदार जुझारू विकल्प मिल गये है। अब चंडीगढ़ की जनता कैप चुनाव निशान पर ईवीएम में बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाकर संसद में भेजेंगी। बिना किसी पद पर रहे अविनाश सिंह शर्मा ने लाल डोरे के आतंक का खात्मा किया। हाउसिंग बोर्ड के 62400 परिवारों को किराएदार बनने से बचाया एवं दो मरले से कम के मकानों फ्लैटों को जो कॉलोनियों एवं सेक्टरों में है 1996 में मिले मालिकाना हक टेनर रूल्स के दबे कागजात को उजागर कर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से एडवाइजर,होम सिक्रेटरी, डी,सी, चेयरमैन, सेकेट्री चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को नोटिस जारी करवाया। शर्मा जनता के मतो जीतकर संसद में जाएंगे तो चंडीगढ़ की आवाज बनेंगे।