रिहायशी इलाके में बम फोड़ा, दर्जों हुए गंभीर जख्मी /एक पकड़ा
जेएंडके / चंडीगढ़ ; 07 मार्च ;–अल्फ़ा न्यूज इंडिया डेस्क ;—– 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में देश ने होनहार देशभक्त 42 जवान पुलवामा में खोये तो देश ही नहीं बल्कि विदेश भी उबल पड़े ! हर किसी के कंधा देश के कंधे से आ मिला ! बहादुरों की शहादत को पक्ष विपक्ष ने एकजुट होकर सलाम किया और बदले के रणभेरी फूंकने की आवश्यकता पर थाप ठोकी ! ठीक तेहरवीं के दिन एयर सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन की हस्ती मिटाने के लिए भारतीय तोपें गरजीं और एक हजार किलोग्राम के बम दुश्मन की छाती भेद गए ! 300 से ज्यादा शत्रु जान से हाथ धो बैठे ! अनेकों आतंकी ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त किये गए ! आईएएफ का जांबाज वायुसैनिक [विंग कमांडर ] अभिनंदन वर्धमान रिपु की आधुनिक टॉप जो बेचारा पाक्स्तान खुद को यूएसए केपास गिरवी रखके लाया था को आसमान में ही उडा दिया ! बदकिस्मती से अभिनंदन का मिग क्रैश हुआ पर उसका पैराशूट उसको पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर [हिंदुस्तान] में ले गया ! 60 घंटे की असीम दर्दनाक यातना झेलकर जेनेवा संधि और मोदी की दूरदर्शिता सहित पाकिस्तान के वजीरे आला इमरान के नर्मदिली और भीरु वृति के चलते सकुशल वापस वतन आया !
लेकिन दुनिया भर का दुश्मन बन चूका नापाक इरादों से सना पाकिस्तान अभी भी नाक मे दम किये हुए है ! आज जम्मू करिहायशी इलाके में बम फोड़ा ! ये बम बसअड्डे के पास फोड़ा गया ! तत्कालीन खबर मुताबिक 18 से ज्यादा लोग गंभीर जख्मी हुए और खबर लिखे जाने तक अस्पतालों में मौत और जीवन के बीच की जंग लड़ रहे हैं ! पुलिस की मुस्तैदी काम से बाहर भागने की फ़िराक़ में आतंकी धरा गया ! पुलसि अपने ढंग की जाँच में मशगूल है ! क्या विशेष सुराग हाथ लगा खबर लिखे जाने तक सब रहस्य्मय है ! उक्त बम ब्लास्ट में घायलॉन में पंजाब हरियाणा कभी लोग बताये गए ! बिना विलम्ब किये जेएंडके पुलिस के आईजीपी एमके सिन्हा आईपीएस ने दलबल के साथ जम्मू बस अड्डा घेरा ! क्षेत्र में दहशत व्याप्त है ! लोगों में भय है पर स्थिति पुलिस और जवानों के हाथों सुरक्षित है ! आला अधिकारी मौके पर मुस्तैद हुए पर नेता कौन कौन मौके वारदात पर आये हर बार की तरह इस मर्तबा भी नहीं बनी ! तकरीबन तीन दर्जन के आसपास लोग घायल हुए ! उत्तराखंड के एक वासी की उक्त ग्रेनेड विस्फोट में दर्दनाक मौत हुई ! जम्मे के गवर्नमंट मेडिकल कालेज में सभी जख्मी भर्ती किये हैं ! ग्रेंड फोड़ने वाले की गिरफ्तारी की पुष्टि जेएंडके के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की है ! उधर उपचार के दौरान मरने वाले उत्तराखंड वासी मोहम्मद शरिक आयु 17 वर्ष की मौत की पुष्टि जम्मू मेडिकल कालेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने की है ! जम्मू ट्रांसपोर्ट की सरकारी बस में ये धमाका हुआ था ! प्रदेश में हाई अलर्ट के बावजूद स्थिति बदतर है सेना के कितने हाथ खोले गए ये आतंकी वारदात बयान कर रही है !