![]()

चंडीगढ़ हरिद्वार (बड़कोट) 30/01/2026 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति —–उत्तराखंड में स्थित यमुनोत्री में भी गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के आंशिक समाचार का देशभर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्वागत हो रहा है । गंगोत्री के बाद अब यमुनोत्री मंदिर में भी गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित करने का निर्णय लिया गया है। जो कि जिसकी आजादी के बहुत बाद में लिया गया है। लेकिन देर आयद दुरुस्त आयद।।यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि आगामी अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान धाम में नियम लागू कर दिया जाएगा। वहीं प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज सहित अन्य संतों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की। हिंद संग्राम परिषद रजिस्टर्ड भारत ने औपचारिक रूप से इस घोषणा का भरपूर स्वागत किया है। इस बारे में जब नकारात्मक या सकारात्मक दृष्टिकोण को जानने की कोशिश की गई, तो श्री बद्रीनाथ धाम के प्रमुख संत नरसिंह पीठाधीश्वर रसिक जी महाराज से इस बारे में अनेकों मर्तबा संपर्क साधने की कोशिश की। लेकिन नाकामी हाथ लगती रही।।
। साभार।।।।

