स्पेनिश सरकार के जनहिताय कारगर उपाय

Loading

चंडीगढ़ 4 जनवरी 2026 शहर के विक्रम शर्मा अनिल शारदा रक्षित शर्मा अश्वनी शर्मा ——- विदेश में सरकार हमेशा जनहित यानी अपने राज्य के लोगों की खुशहाली के लिए नाना प्रकार के काम करती है। ताकि प्रजा को सुखी खुश और स्वस्थ समृद्ध रखें। ऐसा नहीं है कि अब की भारत सरकार अपनी जनता के लिए कुछ नहीं करती है। यहां भी नाना प्रकार के प्रलोभन जनता को मूर्ख बनाने, कौम से लूटमार करने के लिए बनाए जाते हैं।। जैसे यात्रा बिजली पानी माफ कर देते हैं। भारतीय हिंदूओं के टैक्स के धन से दूसरे पंथ मत संप्रदाय मजहब के लोगों को विविध प्रकार के लाभ पहुंचाए जाते हैं और टैक्स भरने वाले हिंदुओं को ही सुख समृद्धियों से वंचित किया जाता है। यहां स्पेनिश सरकार का एक उदाहरण एक वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है कि वहां की सरकार अपनी युवा पीढ़ी को बचत करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है वीडियो देखकर बखूबी समझ जाएंगे कि युवा अवस्था में की गई बचत वृद्धावस्था में काम आती है और तब आपका हाथ आर्थिक तंगी से दूर रहकर ऐश्वर्या आराम भरी जिंदगी जीने में स्वतंत्र रहेगा। स्पेनिश सरकार का रात्रि कालीन एक वीडियो, जो युवाओं को अपने स्वतंत्र सुरक्षित खुशहाल रिटायरमेंट के लिए निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। मनोरंजन के साथ ही यह युवाओं को एक कारगर संदेश देने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

599873

+

Visitors