![]()
चंडीगढ़ दिल्ली 10/12/2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति—: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कहा, “राहुल गांधी अनिवासी भारतीय राजनीतिज्ञ है। वो भारत में जितना रहते हैं उससे ज्यादा विदेश में रहते हैं। उनका मन विदेश में है लेकिन मजबूरी से यहां वो राजनीति कर रहे हैं। सत्र के दौरान एक सामान्य सांसद को भी छुट्टी लेकर जाना मुश्किल होता है। लेकिन राहुल गांधी विपक्ष के नेता होने के बावजूद भी संसद सत्र के मध्य भाग में 5-6 दिन की छुट्टी लेकर विदेश यात्रा करना उनकी गंभीरता को दिखाता है…मुझे लगता है कि भारत हकदार है भारत निवासी विपक्ष के नेता का जो इस देश की देखभाल करे और जो अपनी जॉब को गंभीरता से ले…”. बॉलीवुड गायक विशाल ददलानी ने संसद में 8 दिसंबर को ‘वंदे मातरम’ पर हुई 10 घंटे लंबी बहस पर नाराज़गी जताई है।उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,*“इस बहस के कारण लगता है जैसे बेरोज़गारी, इंडिगो की समस्या और प्रदूषण (हवा का मुद्दा) सब हल हो गए हैं।”*इस तरह उन्होंने सरकार पर तंज कसा।lll

