![]()
चंडीगढ़ 14 अक्तूबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—– नैशनल योगा चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ के योगा प्रतियोगी बड़े उत्साही जोश के साथ विदा हुए. कर्नाटक के मैसूर रेल्वे जंक्शन पहुंच कर सारी टीम ने अपनी शानदार फोटो खिंचवाइ. टीम में पिछले छह बार के गोल्ड मेडलिस्ट दुर्गा दास भी सबके साथ ही हैं. अल्फा न्यूज इंडिया और चंडीगढ़ वासियों की बधाई और शुभकामनाओं का हमेशा साथ बना रहेगा. विजयी होकर आओगे ये अपनी चंडीगढ़ योगा टीम से विश्वास भरी सकारात्मक आशा है.


