दक्ष की दक्षता से नासा भी प्रभावित खोजा नया क्षुद्र ग्रह नामकरण हुआ सम्पन्न

Loading

चंडीगढ़ 31 अगस्त 2025 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— सोशल मीडिया पर एक सर्टिफिकेट लिए 14 साल के भारतीय होनहार बच्चे की फोटो वायरल हो रही है। उक्त पोस्ट के अनुसार नोएडा के इस बच्चे ने अंतरिक्ष में एक नए क्षुद्र ग्रह की खोज की है। मजेदार बात है कि नशा के वैज्ञानिकों ने कौन हर बच्चे की पीठ थपथपाई है और उसे अपने इस नई खोज किए गए ग्रह का नाम रखने की बात कही है इस बच्चे का नाम दक्ष मलिक बताया जा रहा है यह खोज उसने 2023 में की है उसमें दो सहयोगी साथी भी साथ थे। इस नए क्षुद्र ग्रह का नाम 2023 ओजी 40 रखा बताया गया है। हालांकि इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर की पुष्टि अल्फा न्यूज़ इंडिया नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526547

+

Visitors