![]()
चंडीगढ़ 19/08/2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा—- पुलिस भले ही हर पल हर क्षण मुस्तैद है पर असामाजिक तत्वों ने हर कदम पुलिस को गच्चा देकर मुस्तैद सिस्टम को हतोत्साहित किया है। हर रोज नया स्कैम मार्किट में लांच किया जाता है। भले ही पुलिस नकेल कसने में कामयाब हो जाती पर तब तक बहुत अनर्थ हो जाता है। अल्फा न्यूज़ इंडिया की यह प्रस्तुति एक नये खतरनाक स्कैम से आप सब को पुलिस आफिशियल के माध्यम से रु ब रु करवाये तो जागरुकता आगे भी फैला दें।।

