![]()
चंडीगढ़ 08 जुलाई 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति—-*श्री गुरु दक्षिणा उत्सव बृहस्पतिवार 10 जुलाई परसो: प्रात: 06.30 से 07:30 तक सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में संघ कार्यालय, सेक्टर 18 सी स्थित शिव स्वीट के बिल्कुल पीछे धूमधामपूर्ण उत्साहजनक वातावरण में आयोजित किया जाएगा. भाई प्रदीप कुमार की विनय अनुसार इस सु-अवसर पर समय से 10 मिनट पहले ही आ करउपस्थितहोनाअनिवार्य है। शाखा टोली, शास्त्री शाखा सेक्टर 22 सी और डी की ओर से हार्दिक स्वागत है.


