![]()
चंडीगढ़ मोहाली रविवार 25 5 25 आर विक्रम शर्मा अनिल शारदा—- आज मोहाली क्षेत्र में कल्याण ज्वेलर फेज पांच के पास से सिंदूर गौरव यात्रा का शानदार गौरव में आयोजन किया जाएगा। जागृत महिला मंच जिला मोहाली उक्त सिंदूर गौरव यात्रा का आयोजन करेगी।। अल्फा न्यूज़ इंडिया के स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा सभी मोहाली वासियों को हार्दिक निमंत्रण देते हुए इस सिंदूर गौरव यात्रा में भाग लेने का आह्वान करते हैं। यह गौरव यात्रा हिंदुस्तान की पाकिस्तान पर शानदार जानदार यादगार विजय के उपलक्ष में ऑपरेशन सिंदूर की गर्व भरी कामयाबी को लेकर भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आयोजित की जा रही है। आओ!! चले भी आओ…सभी भारत नागरिक मोहाली वासी एकजुट हो कर इस सिंदूर गौरव यात्रा को यादगार बनाते हैं।


