चंडीगढ़ 6 दिसंबर आरके विक्रमा/ अनिल शारदा — दुनिया में अनूठी शहादत का दिवस श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी को परमार्थ के लिए बलिदान देने वाले समाज में अग्रणी बनाता है।
गुरु साहिब जी की शहादत परोपकार, धार्मिकता, सच्चाई और स्वाभिमान की ओर ले जाने वाले मानव अधिकारों का एक अनूठा उदाहरण है। गुरु महाराज की मुगल काल में यह लासानी शहादत आज भी दुनिया का मार्गदर्शन करती है। आर विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया व ऐ आई एम ए सब फाउंडेशन मंडल सहित महाराज गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं।
नौवें राजा की लासानी शहादत