सोनिया, राहुल ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रविरोधी एजेंडा फैलाने के लिए सोरोस के साथ हाथ मिलाया: चुघ
चंडीगढ़ 9 दिसंबर:आरके विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति—- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज मिडिया में बयान जारी कर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर जमकर कटाक्ष कियेl उन्होंने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने देश में, खासकर जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को भड़काने और भड़काने के लिए जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है।
चुघ ने कड़े शब्दों में कहा कि यह देखना सम्पूर्ण देश के लिए चिंताजनक है कि गांधी परिवार देश भर में राष्ट्रीय संकट पैदा करने के लिए विदेशी विघटनकारी ताकतों के साथ हाथ मिला रहा है। चुग ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि , जो फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष हैं, जो जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से जुड़ी हुई है, यह संगठन जम्मू-कश्मीर में लोगों के बीच भारत विरोधी भावनाओं को भड़का रहा है। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन कश्मीर को एक अलग इकाई के रूप में मानने के लिए लोगों की भावनाओं को भड़काने का एक प्रमुख समर्थक रहा है।और कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष का उस संगठन का सह अध्यक्ष होना यह साफ दिखाता है कि उस संगठन की विचारधारा के निर्धारण में उनका हाथ रहा हैll
कांग्रेस के राजीव गांधी फाउंडेशन को भी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से फंड मिला है। इस फंड का इस्तेमाल भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। चुघ ने दोहराया कि इससे अब यह स्पष्ट रूप से उजागर हो गया है कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में परेशानी पैदा करने के लिए पाकिस्तान आईएसआई सहित विदेशी ताकतों के एजेंडे का पालन कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा गांधी परिवार की राष्ट्र विरोधी साख को उजागर करेगी ताकि देश को यह समझ में आ सके कि कांग्रेस का एजेंडा भारत को दुनिया में अग्रणी राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को विफल करना है।