हर शहीद के परिवारजनों को “javab” जिम्मेवार व् जवाबदेह सरकार को तो देना ही पड़ेगा

Loading

लेह लदाख के बुध खरबु में आर्मी की ओर से चलाए जा रहे आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान आर्मी गाड़ी  हादसा ग्रस्त  होने से  गाडी के खाई में गिरने से पठानकोट के अजय सलारिया  शहीद हुए थे !  उनका पार्थिव् शरीर उनके गॉव ताजपुर पंहुचा ! तो जिसने भी शहीद के बारे में सुना उनके घर की ओर भागा !  बड़े गमगीन माहौल में  उनका सैन्य व् राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ! उनको  श्रदांजलि देने के लिए जिला प्रशासन और हल्का विधायक अश्वनी शर्मा पहुंचे ! 
आतंकवाद का खात्मा करने के लिए हमारे कई जबान अपनी कुर्बानियां शहदाते दे चुके हैं ! कुछ आतंकवादियों से लड़ते हुए तो कुछ इनकी तलाश में  ! ऐसा ही कुछ हुआ लेह लदाख के बुध खुरबू इलाके में भी, जहां तीन दिन पूर्व  रात को दस जैक राइफल के जबानो को इलाके में आतंकी होने की सुचना मिली ! जिसके चलते सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन तुरन्त शुरू किया गया ! उक्त सर्च के दौरान  सेना की एक गाडी खाई में गिर गई ! जिस में पठानकोट के अजय सलारिया भी इस सर्च पर थे ! जिनकी दर्दनाक मौत हो गई !  जिनकी शहादत की खबर जैसे ही उनके गाँव ताजपुर पहुंची तो पूरा गाँव गमगीन हो गया ! अजय सलारिया जो की दस जैक राइफल में बतौर नायक तैनात थे ! और अपने पीछे अपनी छ: साल की बेटी व् पत्नी छोड़ गए है ! दर्दनाक हादसे और गमगीन मौके के  बारे में बात करते हुए हल्का विधायक  अश्वनी शर्मा  व्  स्थानीय निवासियों ने कहा कि  दो दिन पहले ही आतंकी सर्च ऑपरेशन दौरान गाडी खाई में गिरने से अजय सलारिया शहीद हो गए है !  जिनकी शहादत का हर भारतीय और कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा !  स्थानीय निवासियों ने कहा कि  कब तक हम अपने नोजबानो को आतंकियों को खत्म करने के लिए शहीद करवाते रहेंगे ! इस का जबाब देश के लिए  हर शहीद के परिवारजनों को जिम्मेवार व् जवाबदेह सरकार को तो देना ही पड़ेगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160649

+

Visitors