चंडीगढ़ ; 21 सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं तभी तो देश के दो प्रान्तों की राजधानी वेल सिविलाइज्ड एंड सिक्योर सिटी में आज नौ सन्दिग्ध आतंकियों के घुसने के समाचार ने शहर में भय का कम जोश भरने का ज्यादा काम किया ! पुलिस और पब्लिक इनको धर दबोचने के साथ ऐसा सबक सिखाने को आतुर हुई कि शत्रु भविष्य में सेंधमारी का ख्याल भी अपने नापाक दिमाग से दिलसे निकाल फैंके ! शहर में चर्चा व्याप्त है कि सेक्टर 18-8 मध्यमार्ग पर शहर के नामचीन लैण्डमार्क गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग के समीप यूपी नम्बर की गाड़ी में नौ सन्दिग्ध देखे गए ! लोगों को हैरत तो ये सुनकर हुई कि सबने आर्मी की ड्रेस पहन रखी थी ! उक्त यूपी स्टेट में रजिस्टर्ड नम्बर यू पी 32 एफएन 3745 नम्बर एक इनोवा कार को अलॉट किया गया है ! पीसीआर को उक्त नौ सन्दिग्धों के इनोवा में सवार होने और यूपी नम्बर की गाड़ी और सब आर्मी ड्रेस में हथियारों से लैस होने की इन्फॉर्मेशन मिलते ही पहले से ही मुस्तैद पुलिस और चौकस हो गई ! ट्राइसिटी में जंगल की आग की भांति ये अफवाह /खबर फैली तो पब्लिक का खून खौल उठा ! गली शहर बाजार जहाँ देखो वहीँ यही चर्चा आम हो गया कि अब से अच्छा मौका फिर कब मिलेगा शत्रु घर घुस आया है जिन्दा जाने न पाए ! रिक्शा और ऑटो रिक्शा तक चलाने वाले सब इन सन्दिग्धों को सबक सिखाने को ललायित हुए बैठे हैं ! सारा शहर एकता में बन्ध चूका है ! मुसलमान भाईचारा भी चाहता है कि देश के साथ साथ पीसफुल सिटी में दहशत फ़ैलाने वालों को सीधे मौत के घाट उतारा जाये ताकि फिर कोई नापाक इरादे वाले मुलख से इस ओर नजर भी ना उठाये ! लेकिन जैसे जैसे खबर फैलती गई कई तरह की अफवाहें बनती गईं ! ये इनोवा गवर्नमैन्ट प्रेस यूटी के पास सवेरे नौ बजे देखि गई थी ! ये यूपी के वीआईपी सिक्योरिटी स्टाफ के लोग थे जिनको किसी सतर्क सजग नागरिक ने वर्दी में देख कर अपना बनता फर्ज अदा किया ! पुलिस पब्लिक और प्रेस सभी सकते में आ गए और उच्च अधिकारियों ने अधीनस्थ अफसरों को परिस्थिति का जायजा लेने की सख्त आर्डर किये ! शहर की नाकेबन्दी की गई ! मुस्तैदी से चैकिंग शुरू हुई तो पब्लिक में जिज्ञासा बढ़ती देखि गई ! सभी नौ जवान सेना की वर्दी में लैस थे ये ही शक की बजह बनी थी ! पुलिस स्टेशन सेंट्रल के डीएसपी रामगोपाल ने हालात का बारीकी व् गम्भीरता से जायजा लिया ! हर प्रकार की जाँच पड़ताल के बाद ये लोग सही पाए गए जो अपनी ड्यूटी पर थे और यूपी गवर्नमेंट पुलिस के सिक्योरिटी जवान थे ! यह सब स्पष्ट होने की खबर ने सब के चेहरों पर सन्तोष और सुख चैन की चमक लौटाई ! पर उक्त घटना ने शत्रुओं के प्रति नागरिकों की सजगता और मुस्लिम भाईचारे में भारतीयता और देशभक्ति की मिसाल बनाई !
—