चंडीगढ़ 18 अक्तूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –*भारत महाभारत की स्थली है। कब-कब अस्त्र शस्त्र और शास्त्र का उपयोग करना है दुनिया को सिखा चुका है। भारत को सनातनी हिंदूओं को कम आंकने वालो पुराना इतिहास को पढ़ तो लो। *दहाड़ता भारत।*भारतीयों का खून बहा कर ब्रह्मांड के किसी कोने में छुप जाओ, बचोगे नहीं।भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान में बयान, आज तक ऐसा बयान किसी ने नहीं दिया।एस जयशंकर ने यह भी कहा कि पाक के आतंकी कोई नियम मान कर हमला नहीं करते तो उन्हें जवाब भी बिना नियम माने दिया जाएगा।घर में घुस कर मारेंगे, चीर-फाड़ करेंगे।*दहाड़ता भारत, मेरा भारत, नया भारत।🇮🇳*.