भाजपा के नेता हरमोहन धवन स्वस्थ हुए,मिलने वालों का काफिला बदस्तूर है जारी

Loading

चंडीगढ़ ; 2 अक्टूबर ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–ट्राइसिटी के सबसे लोकप्रिय नेता और दुखियों लाचारों के मसीह और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय राज्यीय उड्ययन मंत्री हरमोहन धवन अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और जीवन की खुशहाली और स्वास्थ्य की हरियाली भरी राह पर दौड़ने शुरू हो गए हैं ! ये खबर स्पष्ट करते हुए खुद हरमोहन धवन ने बताया कि उनके लाखों चाहने वालों की दुआओं के फलस्वरूप ही उनको शीघ्रता से स्वास्थ्य लाभ हुआ है ! हरमोहन धवन ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से  अपने शुभचिंतकों का तहदिल से शुक्रिया अदा किया और सबको माता दुर्गा जी के नवरात्री की शुभकामनायें दीं  ! उनके चाहने वालों ने कहा कि धवन साहब गरीब लाचारों के मसीह हैं इसलिए सब की दुआ कबूल हुई और धवन साहब स्वस्थ हुए हैं ! लोगों ने कहा कि भगवान उनकी उम्र भी धवन जी को लगाए वो हैं तो हम हैं ! बताते चलें इस वक़्त शहर में हरमोहन धवन ही सबसे लोकप्रिय नेता और हमदर्द के रूप में जाने जाते हैं ! उन्होंने आगे कहा कि हरमोहन धवन के बलबूते ही स्थानीय संसदीय सीट जनता ने भाजपा की झोली में डाला था ! और अब जनता पूरी तरह से उक्त सीट को धवन के लिए तोहफे के रूप में देने का मन बना चुकी है ! जनता उनके सराहनीय उपकारों और किये गए बड़े स्तर  के किये  गए कार्यो के लिए जीत रूपी धन्यवाद देने की इच्छुक है ! सरकारी कर्मचारी भी पूरी तरह से इकबार धवन को केंद्रीय मंत्री के रूप में देखने को ललायित  हैं ! चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों को पंजाब स्केल दिलवाने वाले एकमात्र नेता हरमोहन धवन ही थे ! धवन के फोन पर और उनसे निजी तौर पर भेंट करके उनकी दीर्घायु की शुभकामना देने वालों का काफिला अभी भी  आना बदस्तूर जारी है ! शहर के अनेकों सियासी पार्टियों समाजसेवी संस्थाओं सहित यूनियनों के नेताओं सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी उनके स्वस्थ होने पर शुभकामनायें प्रेषित की  हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100110

+

Visitors