निठारी के बाद एक और बाबा मिला नर मुंडों के साथ,पुलिस कार्यवाही पड़ी ढीली

Loading

चंडीगढ़/ बिहार  ; 7 अक्टूबर ; आरके विक्रमा शर्मा /करणशर्मा ;—–रहमदिल इंसान इस बाबा टाइप नरपिशाच को देख कर उनके दिल दहल सकते हैं रूह अंदर तक कांप सकती है और दिलो दिमाग में निठारी कांड के पंधेर की तस्वीर कौंध जाएगी ! हे भगवान ! पंधेर न जाने अब नन्हीं जानों पर क्या जुर्म करने को हाजिर हो गया है ! पर दोस्तों ये बच्चों को कितना प्यार करता है ये तो रब्ब जाने पर ये बन्दों से खूब प्यार करता है तभी तो अपना तन्त्र संसार चलाने के लिए बड़े इंसान की खोपड़ी ही पूजा जादू टोना  में यूज करता है ! सन्त सन्यासी व् फकीर आदि की आँखों में दया रहम स्नेह और सम्मान की गंगा बहती रहती है ! पर ऐय्याशी और कुकर्म जुर्म पापाचार बलात्कार सहित कत्ल करने वालों की आँखों में हमेशा हैवानियत अपना नँगा तांडव करती है !  
ये भगवा वस्त्र पहने कोई धर्म ज्ञाता, कर्मशील और स्नेह की मूरत  का ढोंगी बाबा पांच इंसानों के बेरहम और दिल दहलाने वाले कत्ल केसों में गुनाहगार  है ! इन बेकसूर लोगों  की बेवक़्त मौत का वास्तव में जिम्मेवार है कौन ? क्या कोई बता सकता कि ये विदेशी मुलख के जरूर मानवतस्करी से जुड़े प्यादे हैं ! मानवतस्करी की शतरंज की बिसात पर सब अपनी अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं बेशक फिर वो प्रशासनिक अधिकारी हो या विधवा महिलाओं के आबरू के सौदागर हैं सबने किनारे खोज निकाले हैं !  मौके की शिनाख्त की ताक में रहते हुए  कि कब अवसर पड़ता है और ये मानवता के शत्रु ,बेबस निरीह लोगों पर कातिलाना हमला करके उनकी नगदी और दौलत तक सब हजम कर जाते हैं !  कानून की दृष्टि में उक्त  बाबा कभी दोषी हो ही नहीं सकते ! और  जानकारी बढ़ाने के एवज में  झोली में नरमुंड लिए घुमने वाले ढोंगी बाबा की सच्चाई का पर्दाफाश अब हो चूका है !अधेड़  पीड़ित महिला ने रात के अंधेरे में भयावह नजारा जाना ! वहां जब रात में बाबा महिला को अकेले ही माता काली दर्शन कराने ले गया और वहां किसी को नहीं पाकर अपनी जुर्म की वारदात को अंजाम देकर वापस अपने घर लौट आया ! बाबा ने हर ओर  बदमाशी का तांडव नचा रखा है ! अपने गलत कामों के लिए बाबा को कोई निराश खिन्नता या भय का वातावरण नहीं है !  इसके बाद पुलिस से शिकायत हुई तो बाबा की गिरफ्तारी संभव हो सकी ! ढोंगी के घर से पुलिस ने 5 नरमुंड, 18 हजार रुपए नगद  एक मोबाइल और झाड़-फूंक में काम आने वाले रासायनिक पदार्थ बरामद किए हैं !  ढोंगी बाबा पिछले कई वर्षों से अंधविश्वास की दुकान चलाता था ! और खुद को काली भक्त के साथ दैतरा का अवतार बताता था ! 
शाम ढलने के बाद बाबा महिलाओं के झाड़-फूंक व् मन्त्र तन्त्र सिद्धि का काम बंद कमरे में रात 8 बजे के बाद से देर रात तक करता था ! ये ढोंगी बाबा इससे पहले भी जेल की सैर कर चुका है ! जब पुलिस ने अपने तेवर तरेरे तो  साधु ने ये पांच नरमुंड उत्तरप्रदेश  के जमानिया स्थित गंगा घाट से लाने की बात बताई है ! वहां एक साथ पांच नरमुंड कैसे या कब कब आये किसी को कुछ ज्ञात नहीं हुआ !  ये दूरदराज के क्षेत्रों से जहाँ से भी मानव रहस्यीय ढंग से गायब हुए उनकी तफ्तीश का किनारा नहीं मिला ! बाबा धर्म की आड़ में न जाने आज तलक कितने मासूमों को निहत्थों बेकसूरवारों को जबरी मौत का शिकार बना चूका है ! निठारी के बाद ये कांड अपने आप में जुल्मोसितम की मिसाल होगी ! पाँचों बड़ी खोपड़ियां अपने आप में कई पेचीदा सवालों को जन्म देती हैं ! खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किस किस आईपीसी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की  कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई ! और न ही पुलिस ने ऐसी कोई जानकारी सांझी की कि गायब लोगों की कहाँ कहाँ  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज  करवाई गई है ! अभी हो सकता रिमांड पर और कई हैरत भरे हादसों के खुलासे हों कुछ नहीं कहा जा सकता !  
बिहार के कैमूर से पुलिस ने एक ऐसे बाबा को गिरफ्तार किया है जो रात के अंधेरे में झाड़-फूंक करने के नाम पर महिलाओं के साथ गलत काम करता था ! रोग भगाने का दावा करने वाले इस बाबा की सच्चाई एक महिला के खुलासा करने के बाद सामने आयी !  तांत्रिक ढोंगी बाबा धर्मराज गौंड को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसके पास से पांच नरमुंड समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158336

+

Visitors