फर्नीचर मार्केट रिमूव होगी कल कांग्रेस आई और आम आदमी पार्टी सहित बहुजन समाज पार्टी ने नहीं सुनी ली !!!

Loading

चंडीगढ़:-29 जून – करण शर्मा अनिल शारदा — चंडीगढ़ पुलिस मुस्तैदी से तैयार है। कल यानी 30 जून को सेक्टर 52 स्थित फर्नीचर मार्किट में अब हर सूरत-ए-हाल एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव मुकम्मल होकर रहेगी। चंडीगढ़ पुलिस के-डीएसपी गुरमुख सिंह और रजनीश लॉ एंड आर्डर को अपनी मुस्तैद निगरानी में बनाए रखेंगे। चंडीगढ़ पुलिस और फोर्स के करीब 350 जवान मुस्तैद तैनात किए जाएंगे। चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम की दो पीसीआर गाडियां तैयार खडी मिलेंगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने पूरे शहर में जो धार्मिक स्थानों को इलीगल एंक्रोचमेंट के नोटिस जारी किए हैं। लेकिन अभी इसे पहले स्थानीय फर्नीचर मार्केट रिमूव की जाएगी। यह वही मार्केट है जहां प्रचंड आज तबाही मचाती है। और नगर निगम ने 106 इलीगल एंक्रोचमेंट्स को रिमूव करने के नोटिस जारी किए हैं। यह मुद्दा आज तक सियासत के लिए खूब वाहवाही लूटने का सबब बना रहा। लेकिन इस मर्तबा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद ने राज्यपाल पंजाब यानी चंडीगढ़ प्रशासक माननीय बनवारी लाल पुरोहित से यह मुद्दा उठाया। और इसे कुछ समय के लिए रोका गया है। जबकि दूसरी पार्टियों खास करके कांग्रेस आई और आम आदमी पार्टी सहित बहुजन समाज पार्टी आदि ने भारतीय जनता पार्टी की तरह कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है कि यह एंक्रोचमेंट रिमूव अभियान रोका जा सके।। हां दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और नई दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के पार्षदों खासकर पार्षद प्रेमलता और वार्ड नंबर 17 का पार्षद दमनप्रीत बादल आदि ने भारतीय जनता पार्टी का आफिस कमलम के आगे प्रदर्शन धरना देने से पहले ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए। पर फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों के हक में क्या मजाल किसी ने कोई इस तरफ ध्यान दिया हो। दुकानदारों में कांग्रेस आई और आम आदमी पार्टी सहित बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के प्रति शिकायत देखने को मिली। फोटो पुलिस मुस्तैदी की सांकेतिक फोटो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160459

+

Visitors