चंडीगढ़-14 जून:-आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— फेडरेशन ऑफ़ सैक्टर वेल्फेयर एसोसिएशंस ऑफ़ चंडीगढ़ (फॉस्वेक) ने चंडीगढ़ के प्रशासक द्वारा पेड पार्किंग की दरों में अत्यधिक बढ़ोतरी करने और मुफ्त पानी की अनुमति न देने पर कड़ा विरोध जताया है। फॉस्वेक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि पार्किंग की बढ़ी हुई दरें पूरी तरह से नाजायज हैं। वाहनों के लिए दरें न केवल घंटों के हिसाब से कर दी गई हैं, बल्कि नकद भुगतान पर 5 रुपए और अधिक देने होंगे। एयर-कंडीशंड सरकारी महल में सभी सुख -सुविधाओं के साथ रहते हुए और लग्जरी कारों में सफर करते हुए प्रशासक आम आदमी की समस्याओं को भूल गए हैं। चंडीगढ़ जैसे महंगे शहर में जीवन यापन करना और बच्चों को पालना एक सामान्य वर्ग के व्यक्ति के लिए पहले ही बहुत मुश्किल हो रहा है और ऊपर से बढ़ी हुई पार्किंग दरों ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।
फॉस्वेक के मुख्य प्रवक्ता एवं सैक्टर 38-वैस्ट आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार प्रशासक द्वारा नगर निगम में पारित मुफ्त पानी देने के एजेंडा को निरस्त कर दिया गया है, वह भी अलोकतांत्रिक है। प्रशासक को इस संबंध में फैसला लेने से पूर्व चंडीगढ़ के एम.पी. एवं जनता के प्रतिनिधि- पार्षदों के साथ बैठकर गहन विचार-विमर्श करना चाहिए था। पानी जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। चंडीगढ़ में पानी यदि मुफ्त नहीं तो न्यूनतम दरों पर लोगों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए।