उमड़ घुमड़ आये काले बदरा दिनभर नहीं बरसे, शाम को खूब बरसे, तन मन न रहे तरसे,

Loading

चंडीगढ़ ;  ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा /कर्ण शर्मा ;—मौसम की बेरुखी पत्थरों के शहर में देखि जा रही है ! कहीं तो इंद्र इतने बरस रहे हैं कि के लिए ठिकाने भी दुर्लभ बन गए हैं ! और कहीं काले बदरा से इक इक बून्द टपकाने की गुहार लगाई जा रही है ! सोहनी सिटी चंडीगढ़ में कथित तौर पर मौसम विभाग की तमाम भविष्य वाणियाँ महज अटकलें बन कर रह गई हैं ! आज भी तड़के से ही आसमान में कारे कारे बदरा छाये और दिनभर इंद्र सब को खूब छकाते रहे पर खबर लिखे जाने तक तन मन को शांत करती ठंडी फुहारें अभी पड़ीं अभी पड़ीं वाली क्यास्कारी सात बजे सांय तक तो बनी रही !

दिन भर गर्मी उमस ने तमस बनाये रखी और सब को कारेकारे बदरा से शाम तक आस बंधी रही ! पारा उफना नहीं पर उमस ने सब की खास कर बच्चों को और बुजुर्गों को खूब परेशान किया ! इंद्र ने वक्त बेवक्त अपने आने की चेतावनी दी पर सब करा धरा पड़ा रहा ! लेकिन अभी अभी साढ़े सात बजे ही जोरदार बर्षा शुरू हुई है ! घरों से हर उम्रदराज लोग ठंडी फुहारों और ठंडी बयारों का लुत्फ़ उठाते देखे जा रहे हैं ! तापमान में रात को खूब उतार आने की आस बंधी है ! सड़कों पर पानी जमा होने के समाचार मिलने शुरू हो चुके हैं ! खूब बर्षा होने की खबरें हैं ! पंचकूला से अमित सूद हरीश अंजू मीणा उमा लक्ष्मी चेतन्य के मुताबिक यहाँ कोई बरसात नहीं हो रही है और आसमान भी साफ़ है ! उमस से सब बेहाल हैं ! अम्बाला चंडीगढ़ ट्रिब्यून रोड पर स्थित रायपुर खुर्द से बीरबल आशा निहारिका व् विशु के मुताबिक दिन भर गर्मी बिजली के कट्स ने बेहाल किया पर शाम को तकरीबन 7-25 बजे तक इंद्र ने अपनी नरमदिली दिखाई और सब के चेहरे खिल उठे ! लेबर चौक पर खानाबदोश परिवारो ने टिंडफोडी उठाई और साथ लगते शोरूम्ज के बरामदों में शरण ली ! फलस्वरूप ग्राहकों को आने जाने में दिक्कतें बनीं ! पार्कों में भी पानी जमा होने की खबरें आई हैं ! यातायात प्रभावित हुआ और लोग भीगते हुए भी जल्दी से घर पहुँचने की भगीरथी आस बांधे घरों की सम्मत भाग रहे हैं ! आसमान में अभी भी काले स्याह बादल बने हुए हैं ! अनुमानत रातभर बादल बरसेंगे और बिजली भी चमकेगी ! ठंडी बयारों में खूब इजाफा महसूस किया जा रहा है ! बिजली विभाग की मानें तो ऐतिहात के चलते कहीं कहीं शहर के कुछ भागों में बिजली सप्लाई बाधित हो भी सकती है ! पर इससे निपटने के लिए विभाग ने अपने इंतजाम किये हुए हैं !

डॉक्टर नवनीत कौर डिस्पेंसरी सेक्टर 45 और डॉक्टर जेपी बंसल ने दूरभाष से बताया कि बच्चे बर्षा के पानी में ना भीगें तो ठीक रहेगें! गन्दगी वाले कीचड़ और खड़े पानी में भी बच्चे खेलने से परहेज बरतें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150178

+

Visitors