बलात्कार का भगोड़ा अरोपी युवक पुलिस ने किया काबू ,आगे की कार्यवाई की शुरू

Loading

पठानकोट ;  जनवरी : कंवल रंधावा / अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—- पठानकोट के डिवीजन नंबर एक की पुलिस ने संदीप नाम के एक युवक को काबू किया है। जानकारी के अनुसार यह युवक जो कि पठानकोट में ही रहने वाली अपनी ही रिश्तेदार की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर धोखे से बलात्कार करता था। काफी समय यह अपनी घटिया करतूत में कामयाब होता रहा मगर जब शरीरिक शोषण का शिकार हो रही लड़की ने उक्त लड़के को शादी करने के लिए कहा तो वह हर बार टालमटोल कर जाता मगर जब लड़की ने स्थिति को देखते हुए शादी करने के लिए मजबूर किया तो लड़के ने चंडीगड़ के पास किसी मंदिर में उससे शादी रचा ली पर कुछ दिन बाद जब लड़की किसी कारन अपने घर पठानकोट वापस आई तो उसके पीछे से संदीप कुमार ने दूसरी शादी कर ली पर जब पहली पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने उसे ही घर से निकाल दिया और कहा कि उसने उसको यूज करना था कर लिया इसके बाद पठानकोट शहर की इस लड़की ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत पठानकोट के डिवीजन नंबर एक की पुलिस को दी। पुलिस ने इसकी जाँच की तो युवक दोषी पाया गया पर यह युवक पुलिस की ग्रिफ्त से बाहर चल रहा था पर आखिर कर आज पुलिस ने उसे काबू कर लिया। दोषी को हिरासत में ले कर पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी। मगर जब मीडिया की और से पुलिस प्रसाशन से बात करनी चाही की आखिर यह मामला क्या है तो उन्होंने कैमरे के साहमने कुछ बताने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158628

+

Visitors