भाजपा सरकार गरीबों से कर रही है पाई पाई वसूल : गुप्ता

Loading

बाबैन :  10 जनवरी : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया  :——-पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद किसान, मजदूर की हालती दिन प्रतिददिन खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कार्पोरेट घरानों के लिए काम करने वाली ये सरकार गरीब वर्ग से पाई पाई निकलवाने पर लगी हुई है। रमेश गुप्ता बाबैन में सतबीर यारा के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर रोज एक नए फैसले करती रही है जिससे आम जनता के लिए परेशानी बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा लोगों से पीने के पानी बिल वसूलने भी आरंभ कर दिए है जिससे गरीब वर्ग पर और बोझ डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दस साल के राज मेेें इस तरह के एक भी फैसले नही लिए गए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान व गरीब वर्ग के हमेशा खिलाफ रही है और जो गरीब वर्ग का उत्थान कांग्रेस सरकार ने किया है वह भाजपा सरकार कभी नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी और अब जनता बेसबरी से चुनाव का इंतजार कर रहे है और आने वाले समय में केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि लाडवा विधायक विकास कार्याे के झूठे गुनगान में लेगे हुए की विकास कार्याे का असली सच तो 2019 में होने वाले चुनावों में ही पता लगेगा। इस मौके पर मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन तरसेम बकाली, सतबीर यारा, जयपाल पांचाल, जसमेर कसीथल, सुनील खिड़की व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100121

+

Visitors