15 total views , 1 views today
चंडीगढ़:-आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा प्रस्तुति:–पद्मविभूषण सम्मानित विश्वशांतिदूत श्री श्री रविशंकर जी के 68 वें जन्मोत्सव पर भाग्य चार्म में भव्य सत्संग का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग की और से किया गया। जिसमें विख्यात गायिका जगती धानक पहली बार पंजाब में सत्संग करने पहुंचे। जहां उन्होंने हजारो की संख्या में उपस्थित भक्तो को भक्तिमय रस की डुबकी लगवाई। व ध्यान के लिए प्रेरित करते हुए जगाती धानक ने कहा कि बठिंडा में पार्क पैनोरमा में बन रहे ज्ञान मन्दिर में लोगो को तनावमुक्त जीवन देने के लिए वर्कशाप लगाई जाएगी। इसी के साथ उन्होंने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी का संदेश सांझा करते हुए कहा कि पंजाब की विरासत को बचाने के लिए नौजवानी व खेती को बचाना आवश्यक है। जिसके लिए हमे खेती में पेस्टिसाइड डालना. बंद करना होगा। व नौजवानों को नशे की दल दल से बचाना हर किसी को लक्ष्य बनाना होगा और नौजवानों को अच्छे कार्यो में लगाने के लिए ध्यान व योग से जोड़ कर दिव्य समाज बनाने की कल्पना करनी होगी। सत्संग में राधे राधे बोलो चले आएंगे बिहारी पर भक्त झूम उठे। संस्था के मंच संचालन कर रही प्रिंसिपल नीतू अरोड़ा ने बताया कि इस ज्ञान मन्दिर में योग, स्किल्स डिवेलपमेंट, पूजा अर्चना, महिला सशक्तिकरण, घरेलू महिलाओ को स्वरोजगार, गरीबो के लिए साधु भंडारा, पंचकर्मा, आयुर्वेद इलाज, कारपोरेट घरानों के लिए आई एक्सेल आई लीड, व ऐसे अनेको प्रोजेक्ट जैसी अनेक सुविधाएं मिलेंगी। मीडिया प्रभारी सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि पूज्य गुरुदेव देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए हर जगह प्रेरित कर रहे है। ताकि देश मे मजबूत सरकार बन सके। सत्संग के बाद गुरु का लंगर अटूट चलाया गया।
