चंडीगढ़ ; 11 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—देश में देश वासी जहाँ पांच स्टेटस में विधानसभा के चुनावों के नतीजों का जश्न ठीक होली के दहन दिवस की पूर्व सन्ध्या और रात्रि को मनाने में मशगूल हैं, वहीँ भारत माता के वीर 11 जवानों के घर परिवार हमेशा के लिए शोक, सन्ताप व् दुःख और वियोग के कभी भी ना धुलने वाले रंगों की होली खेलने को विवश हो गए हैं !आज छत्तीसगढ़ राज्य में खूंखार नक्सलियों ने सड़क सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ 219 बटालियन जोकि भेज्जी कोट्टाचेरू के जंगल से ड्यूटी दे रहे जवानों पर सवेरे तकरीबन नौ बजे घातक हमला करके मौत के घाट उतार करके शहीद कर दिया ! और एक जवान गम्भीर रूप से जख्मी हुआ ! सुकमा के इंजरम भेज्जी क्षेत्र में ये बटालियन तैनात है शहीद होने वाले वीर जवान इसी बटालियन से थे ! नक्सलियों ने इन सब को घेरा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू की तो जवानों को सम्भलने तक के क्षण भी नसीब न हुए ! 11 जवान देश की सेवा करते हुए मौके वारदात पर ही शहीद हो गए ! सीआरपीएफ 219 बीएन के शहीद वीरों इंस्पेक्टर जीडी जगजीत सिंह,एएसआई जीडी एचबी भट्ट,एएसआई जीडीनरेंद्रकुमार सिंह,हैडकांस्टेबल जीडीपीर मिंदे और मंगेश पाल पांडे ,रामपाल सिंह यादव,गोरखनाथ व् नन्दकुमार पात्रा सहित सतीशकुमार वर्मा व् सुरेश कुमार सभी कांस्टेबल जीडी शामिल हैं !
कृतज्ञ राष्ट्र सभी वीर जवानों की शहादत को सजल नेत्रों से गौरवन्वित नमन करता है ! पांच स्टेटस की जनता ने अपने मत का अधिकार दर्शाया है क्या चुनी सरकार इन वीरों के असहाय अनाथ हुए परिवारों के घर खुशियों और सुख समृद्धियों का भूले से ही ख्याल रखेगी ! इन वीरों के घर होली के गुलाल से खेलने की तैयारियों के साथ साथ मीठी गुज्जियाँ मिठाइयां खाने की तैयारियां जोरों पर होंगी पर देश की सेवा और देशवासियों की हिफाजत के लिए वीरों ने अपना जीवन होम कर दिया ! इन सब की क़ुरबानी की कद्र और कीमत देशवासियों को स्मरण रखनी होगी नाकि स्वार्थवत भुलानी न होगी और इन बिछड़ों के आंसू पोंछने होंगे, इनके बच्चों के सर पर करुणा भरा मार्गदर्शन देता हाथ फेरना होगा ! अल्फ़ा न्यूज इंडिया सम्पादक व् पत्रकार फोटोग्राफर्स मण्डल सहित सुधि पाठकों की और से 11 देशभक्त जवानों की अतुलनीय शहादत को सजल नेत्रों वाली श्रधांजलि समर्पित करता है !