पंचकूला:- 18 नवंबर:- हरीश शर्मा+ अश्विनी शर्मा:—- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन बिश्नोई आज हल्का नारायणगढ़ के गांव कुराली में पहुंचे! यहां पहुंचने के अपने मनोरथ की चर्चा करते हुए अल्फा न्यूज़ इंडिया से भाई चंद्रमोहन ने कहा कि गांव कुराली में कांग्रेस के पुराने अधिक साथी बसते हैं और यह साथी उनके दिलों में भी बसते हैं! इसीलिए वह अपने पुराने तमाम जिगरी साथियों को मिलने गांव कुराली के संदीप राणा के घर पर इस बार व्रत रखे गए जलपान कार्यक्रम में शिरकत करने बड़े हर्ष और उल्लास और उत्साह के साथ पहुंचे हैं।
पुराने साथियों से मिलने के लिए रखे गए इस प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा भाई चंद्रमोहन बिश्नोई के राजनीतिक सचिव दीवान हेमंत किंगर ने बताया कि भाई चंद्र मोहन गांव कुराली और ककराली और अन्य गांवों में बसते उनके पुराने साथियों से मिलने के लिए यहां पधारे हैं उनसे मिलने के लिए बहादुर राणा ककराली दीपक राणा सुपुत्र पूर्व सरपंच संदीप राणा कुराली विक्रांत राणा शिवम मेहता कैप्टन यशपाल राणा मेहर सिंह राणा कुलदीप राणा मोमनपुर, संजू राणा विनीत बलिया कल्याणा काला शेर बेहटा परविंदर राणा प्रमाल राणा अशोक राणा गुलाब सिंह राणा शिवम राणा पथरेड़ी प्रताप पथरेड़ी मोहिंदर आनापप्पन राणा, सरवदीप आदि हाजिर हुए।। जलपान के दौरान अनेकों सामाजिक धार्मिक और आर्थिक मसलों पर भी खुलकर बातचीत हुई।