अब केबल वालों की खुली लूट पर जिओ टीवी लगाएगी अंकुश !!
चंडीगढ़ ; 4 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–केबल टीवी वालों की लूट सरकार परिवर्तन के बाद भी अबाध रूप से जारी है ! यानि उपभक्ताओं को पंजाब में कांग्रेस सरकार के काबिज होने और दिल्ली में आप की सरकार और केंद्र में भाजपा सरकार सत्तारूढ़ होने के बाद भी केबल टीवी वालों की लूटखसूट से कोई निजात नसीब नहीं हुई है ! जागो ग्राहक के कानफाड़ नारे लगाकर देशवासियों की नींद हराम करने वाले एक मर्तबा भी इन लूटेरों से मुखातिब न हुए नहीं किसी ने इस खुली लूट के खिलाफ मुंह खोल पाए !
लेकिन अम्बानी ग्रुप अब जल्दी ही केबल नेटवर्क टीवी वालों की लूट खसूट से निजात दिलाएगी ! अब उपभोक्ताओं के अच्छे दिन आने वाले हैं ! सोशल नेटवर्किंग मीडिया पर एक फोटो और मैसेज वायरल हो रहा है ! जिओ की ड्रेस पहने कुछ लोग जिओ सेट टॉप बॉक्स फिट करके प्रदर्शित करते दिखाई दे रहे है ! उनके गले में जिओ के आईकार्ड भी लटके हैं ! ये लोग जिओ टीवी की जानकारी दे रहे हैं कि सेटॉपबॉक्स की कीमत वन टाइम 450 रूपये और इसी के साथ पहले छह महीने का कोई किराया नहीं लगेगा और फिर सातवें महीने से माह 120 रूपये प्रति महीना लगेगा और सिर्फ 120 रूपये प्रति महीने की दर से 360 चैनल्स देखने को मिलेंगे ! इस वायरल हो रहे मेसेज से केबल सेट टॉप बॉक्स उपभोक्ता समाज की लहर है !
और सब आतुरता से इसकी इंतजार पलक पावड़े बिछाए कर रहे हैं ! चंडीगढ़ की बात करें तो यहाँ केबल वालों की लूट ने ग्राहकों की नींद हराम कर रखी है और शर्मनाक बात तो ये है कि केबल उपभोक्ताओं के अधिकारों को सरेआम पैरों तले रौंदते इन केबल मालिकों पर कोर्ट कचहरी और पुलिस और उपभोक्ता न्यायालयों में कोई सुनवाई नहीं कोई कार्यवाही तक नहीं !