बीबियों का शौक़ीन चढ़ा एफबी पर बीबियों की धक्के

Loading

चंडीगढ़ ; 11 अप्रैल ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—धर्मपत्नी तो एक ही सवा सेर और बब्बर शेर माक़िफ़ होती है फिर भला दो तीन नहीं एक साथ चार चार बीबियां भला कौन सर फिरा रखने का रिस्क लेगा ! पर सोहनी सिटी में एक सिरफिरा मजनू नहीं सनकी खबर की काली स्याही बना है ! कथित तौर पर ये बीबियों का पति दूध दही के देश हरियाणा के जिला करनाल का वासी है और एक चार चार युवतिओं का आशिक ही नहीं अपितु ब्याहता पति भी है ! पर शातिर इतना कि पहली को दूसरी और तीसरी को पहली व् चौथी को तीन दो एक और तीसरी को दूसरी चौथी और पहली की मजाल है कि जानकारी तक हो! ये तो भला हो फेसबुक वाले आविष्कारी का ! फेस बुक पर दो बीबियां आपस में हाऐ हेलो से कब अच्छी फेलो बन गईं मालूम ही नहीं पड़ा ! बस फिर क्या दोनों को आपस में मालूम पड़ा की दोनों सौतनें हैं और जनाब ने दो बेगमें ओर रखी हैं ! भला इतनी महंगाई में कौन मुर्ख चार चार  बीबियों के  नाज नखरे उठाता है ! सब चारों सौतनें इक दूजी इ खून की प्यासियां बनने के बजाए एक दूजे के प्रति सहानुभूति और समर्पण लिए खड़ी हैं ! आशिक पति अब बगले झाँक रहे हैं ! पुलिस को बीबियों द्वारा इतल्ला दी गई है तहरीर दर्ज की गई है ! और  बीबियां सकते में हैं ! पति जान बचाने की फिराक में है और पुलिस हर पासे अपनी गोटियां जमाने का काम  हैं बेचारा चार चार को पनाह देने वाला वर्दी के खौफ के आगे खुद के लिए पनाह खोज करने में मशगूल हैं ! हैरत की बात इस सब की पुष्टि हेतु  भी खूब कोहराम मचा ! बीबियां कतई  माफ़ करने मूड में नहीं है पुलिस केस को खालीपीली छोड़ने वाले नहीं हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159164

+

Visitors