चंडीगढ़ जन कल्याण मंच डटेगा एमसी के फरमान के विरोध में

Loading

चंडीगढ़ जन कल्याण मंच डटेगा एमसी के फरमान के विरोध में  

चंडीगढ़ ; 17 अप्रैल ;—-आरके विक्र्मा शर्मा ;—भारतीय जनता के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यीय उड्डयन मंत्री और चंडीगढ़ जन कल्याण मंच के सर्वेसर्वा डाक्टर हरमोहन धवन के नेतृत्व में शहर के तमाम वेंडर्स एमसी मुख्यालय के सामने विशाल रोष और विरोध प्रदर्शन करेंगे !  इस बाबत सचिव लक्ष्मी ने बताया कि   डॉ हरमोहन धवन के अगुवाई में  सभी रेहड़ी फहड़ी वेंडर्स विशाल रोष प्रदर्शन करते हुए नगर निगम  के कमिश्नर को मांग पत्र देंगे ! और वेंडर्स लायसन्स शुल्क रूपये 1600 को बढ़ाकर सीधे 24000 रूपये सलाना तक बढ़ाये जाने के खिलाफ अपनी आवाज बुलुंद करेंगे ! 
         उक्त  रोष मुजाहरे की अगुवाई खुद डॉ हरमोहन्धवं करेंगे और मंगलवार 18 अप्रैल को सवेरे 11. 30 बजे एक विशाल जनसमूह की शक्ल में नगर निगम के मुख्यालय पहुंचेंगे और निगम की ज्यादती के खिलाफ रोष दर्ज करवाएंगे और तत्काल  वृद्धि को वापस लिए की सफल गुहार लगाएंगे ! इस बाबत चंडीगढ़ पुलिस ने व्यापक प्रबंध किये ताकि कोई शांति और सुरक्षा  को सेंध न लगा पाए ! डॉ धवन ने इस कार्यवाही  की निंदा किये जाने की पुष्टि तो नहीं की पर इसको वेंडर्स और उनके परिवारों के प्रति ज्यादती बताया !
======खबर अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज के सौजन्य से ================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159979

+

Visitors