डिप्टीसीएम बादल ने धरने में की शिरकत और डीजीपी से की कार्यवाही की बात
चंडीगढ़ /फिरोजपुर : 5 मई ; आरके विक्रमा शर्मा ;—– शिरोमणि अकालीदल और भाजपा नीत सरकार के दौर में अनगिनत धरने प्रदर्शन रैलियां आदि आये दिन होना आम बात थी ! मजेदार बात ये कि सत्तारूढ़ बादल बाप बेटा सब कुछ जानते और देखते हुए भी धृतराष्ट्र की बखूबी भूमिका निभाते रहे और हँसता खेलता पंजाब देखते ही देखते नशे का अड्डा और विकास से कोसों दूर होता गया ! आज अनाज में आत्मनिर्भरता कोसों तक दिखाई नहीं देती ! सरकारी खजाने खाली हैं अनेको सरकारी अदायरों के कर्मचारियों के घर कई कई महीने से तब्खवाह न आने से खाने तक के लाले पड़े देखे जा सकते हैं ! पर क्या मजाल मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल बादल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कभी किसी लाचार बेबस की करूं क्रंदन करती पुकार पर तवज्जो दी हो ! उनको लगता था ये तब सब ड्रामा से ज्यादा कुछ है ही नहीं ! लेकिन असली हकीकत आम रियाया की अब उपमुख्यमंत्री को समझ में आ गयी है कि कितनी बेबसी के बाद ही धरने रोष प्रदर्शन किये जाते हैं ! फिरोजपुर में शिरोमणि अकाली दल द्वारा आज दूसरे दिन एसएसपी ऑफिस घेरकर राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन करना जारी है ! उक्त धरने में सूबे के पूर्व उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल प्रधान शिरोमणि अकाली दल ने भी शिरकत की !
रोष धरने में बड़े रुझान से शिरकत की और तमाम उपस्थित लोगों खासकर के अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी गर्मजोशी से कुशलक्षेम जाना ! उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही किये जाने की पुरजोर मांग की ! सुखबीर सिंह बादल ने मौके पर ही स्वंय कानूनन सख्त कार्यवाही किये जाने संबंधी सूबे के ईमानदार निडर और इन्साफ पंसद डीजीपी सुरेश अरोड़ा आईपीएस से भी विस्तृत बातचीत की। उनके चेहरे पर सत्ता छीनने का मातम साफ़ दृष्टिगोचर हो रहा था ! सत्ता छीनने के बाद ये तकरीबन पहला अवसर
था जब पूर्व डिप्टीसीएम ने किसी जनहिताय धरने में शिरकत की हो ! अब सुखबीर सिंह बादल ने तेवर ढीले रखते हुए मामले की गहराई जांचते हुए ज्यादा हुलड़बाजी नहीं होने दिया !