चंडीगढ़/पंचकूला/मोहाली/जयपुर:—11 जुलाई :- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ हरीश शर्मा/ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा/ एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:—हिंदुत्व की एक बार फिर अलग जगाई जा रही है। सोए हुए हिंदू जनमानस में जागृति लाई जा रही है। क्योंकि पश्चिमी सभ्यता भले ही हिंदुस्तान में प्रवेश कर चुकी है। लेकिन कड़वा सत्य तो यह है कि भारतीय सभ्यता संस्कृति धर्म मर्यादा पराकाष्ठा सब कुछ पश्चिमी मुल्कों ने अपना लिया है। आज शुद्ध भारतीयता के अगर दर्शन करने हैं। तो हमें पश्चिमी देशों की ओर रुख करना होगा। इसी सबकुछ को मध्य नजर रखते हुए हिंदू संस्कृति की पुनः बहाली के लिए उसको हिंदुस्तान में संरक्षित करने के लिए सरकार ने और धर्म समाजसेवियों ने अनुकरणीय कदम उठाए हैं।।
निःशुल्क
यदि कोई हिन्दू भाई, अपने पुत्र को भोपाल गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो 15 जुलाई 2022 तक आचार्य पाणिग्राही चतुर्वेद संस्कृत वेद पाठशाला भोपाल मध्यप्रदेश में साक्षात्कार होगा। “बालक कक्षा-6 उत्तीर्ण होना चाहिये।” गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। और 8,000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दीजायेगी ! बच्चे को चारों वेदों, व्याकरण, साहित्य, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। एवं एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (एम. ए.) तक पढ़ाई करने के लिए भी दिशानिर्देशित किया जाएगा । इस मैसेज को अपने सभी हिंदू ग्रुप्स में डाले और अधिक से अधिक अपने सन्तान धर्म के गौरवशाली विद्यायल को बढ़वा देने के लिए हर हिन्दू तक पहुंचाने का प्रयत्न करें।
तुरन्त संपर्क करें !
आचार्य ललित जी
9639490429 , 9058584924
आचार्य जी 9009284924
ये सन्देश केवल हिन्दू के ही काम का है इसलिए इसे “हर हिंदू तक पहुंचाए।
*जय हो सत्य सनातन धर्म की जय हो हमारे शिक्षा विद्या मँदिर गुरुकुल🙏🙏