हिंद संग्राम परिषद की इकाई की बैठक चेयरमैन की अध्यक्षता में संपन्न

8 total views , 1 views today

चंडीगढ़ हमीरपुर 10 जून अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:–प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था हिन्द संग्राम परिषद् इकाई नादौन की बैठक राजेंद्रा पैलस, गगांल, तहसील नादौन में ईकाई चैयरमेन श्रीमती शिक्षा ठाकुर की अध्यक्षता में की गई ,इस बैठक के मुख्यातिथि पंडित वासुदेव शर्मा, साथ में प्रदेश के वरिष्ठ सलाहकार श्रीमद् गुरदयाल सिंह, प्रदेश प्रभारी श्री मोहन सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष K.S.धीमान, जिला अध्यक्ष श्री रमेश सांगल, जिला युवाध्यक्ष श्री अंशु मडियाल, महासचिव श्री विपिन शर्मा, नादौन ईकाई के महासचिव श्री ब्रह्मा दास शर्मा, जिला महामंत्री श्री अश्विनी शर्मा, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। संस्था के प्रेस सचिव संजीव कुमार ने प्रेस को बताया कि ईकाई चैयरमेन शिक्षा ठाकुर ने संस्था में आये प्रार्थना पत्रों को बैठक में रखा गया। बैठक में सर्वसम्मति से 12, में से 5, प्रार्थना पत्रों पर हि सहमति बन पाई , बाकी प्रार्थना पत्रों को रद्द कर दिया गया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्यातिथि पंडित वासुदेव शर्मा जी को टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था ने मुख्यातिथि के द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कि गई, इस में रितिका कुमारी,3000, शशी वाला,3000, प्रवीण कुमारी, 3000, उर्मिला कुमारी, ममता कुमारी, 3000, पवना देवी,3000, सीमा देवी,3000, रुपए दिए गए। संस्था ने बच्चों कि पढ़ाई-लिखाई के लिए21,000 रुपए दिए गए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सांगल जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था पंडित वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में पुरे हिमाचल प्रदेश में ही नहीं भारत बर्ष तन मन धन से कार्य कर रही है। इस का सारा श्रेय वासुदेव शर्मा जी को जाता है। वासुदेव शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नादौन ईकाई सबसे अच्छा कार्य कर रही है इस का सारा सरेह संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को जाता है, शर्मा ने कहा कि पदाधिकारियों व सदस्यों को कहा कि नय सदस्यों को जोड़ने की कौशिश करनी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कि जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

174182

+

Visitors