जैसलमेर ; 24 मई ; चदंरभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट नगर के आगे कृषि मंडी के पास बाईपास जोधपुर रेलवे क्रासिंग के पास खुले नाले में गो माता गिरने की सुचना मिलने पर वहाँ पहुचे हिन्दू जागरण मंच जिला सह संयोजक महेश शर्मा ,गौ भक्त प्रेम सिंह गांधी कॉलोनी,अनिल भार्गव,सवाई जी,रघुनाथ सिंह,राजू चौहान,सचिन कुमार शर्मा,एवं अन्य गोभक्तो ने मिलकर क्रेन द्वारा गौ माता को नाले से बाहर निकाला | नगर परिसद को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि भविष्य में पुनरावृति न हो,हिन्दू जागरण मंच ने नाले की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की !नगर परिषद ने विश्वास दिलाया कि इस पर जल्द ही कार्यवाही की जायेगी |
=====================================================================
व्यापारी के साथ लूट और जानलेवा हमलावर पुलिस ने मुस्तैदी से दबोचे,पूछताछ जारी,जनता हुई निर्भय
जैसलमेर ; 24 मई ; चदंरभान सोलंकी ;—–सब्जी व्यापारी के साथ लूट कर चाकू से जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ जैसलमेर पुलिस ने तत्परता और मुस्तैदी दिखाई जिसके लिए जनता ने भी पुलिस को शाबाशी दी है ! पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हमले के चंद ही घंटों में फरार हमलावरों को काबू किया ! ये पुलिस की मुस्तैदी सहित उनके अच्छे जन तालमेल का नतीजा है ! हमला करने में प्रयुक्त चाकु एवं चोरी गई मोटरसाईकिल भी बरामद करने में पुलिस को अच्छी कामयाबी मिली है ! अब पुलिस गहनता से जाँच में जुटी है और खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारीयों के अनुसार जाँच के बाद कई वारदातों के सुलझने के प्रबल आसार हैं !अन्य कई लूट की वारदातों से उठ सकता है पर्दा ;—- ज्ञात रहे कि जेठाराम व मेरा भाई खेताराम पुत्र श्री भगवानदास माली सब्जी मण्डी में मेरी दुकान के आगे खडे थे तभी एक टैक्सी में सवार चार जने आए व टैक्सी से नीचे उतरकर शराब के लिए पैसे मांगने लगे व हमारे द्वारा मना करने पर लकडी का डंडा व बडा सा चाकु धारदार (गुप्ती) से हमला कर दिया तभी हमारे द्वारा चिल्लाने पर मंडी के अन्य व्यापारी व मजदुर बीच बचाव करने आते देख मेरे गले में पहनी सोने की चेन व जेब मे सब्जी की उग्रही के बीस हजार (20,000) रू जबरदस्ती छीन कर ले गये। धारदार हथियार से हमला करने पर मेरे पेट पर चोट आई है। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में लूट एवं जान से मारने की कोशिश का प्रकरण दर्ज कर हमलावर जसवंतसिंह उर्फ जसु पुत्र खमाणसिंह निवासी रेवंतसिंह की ढाणी जैसलमेर को गिरफतार कर जाॅच शुरू की जाकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। विशेष टीम का गठन एवं गिरफतारी के निर्देश ;—-पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पारस सोनी (प्रोबेशनर) उप अधीक्षक, महेश श्रीमाली थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, सवाईसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय सउनि केवलदास, कानि. शोभसिंह, जगदीशदान, कंवराजसिंह एवं डीसीआरबी से मुकेश बीरा की विशेष टीम गठित कर दस्तयाबी कर गिरफतारी के निर्देश दिये गये तथा सम्पूर्ण थानों को ए क्लास नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये। स्पेशल टीम की कार्यवाही :—- निर्देशानुसार पुलिस स्पेशल टीम ने लगातार हमलावरों के संदिग्ध स्थानांे की तलाश की गई तो अपने मुखबीर मामूर किये गये। दौराने तलाश जरिये मुखबीर ईतला मिली की हमलावर रेवंतसिंह की ढाणी में है जिस पर टीम द्वारा दबिश दी गई लेकिन पुलिस की भनक लगने से हमलावर पहले ही भाग गये। जिस पर टीम लगातार उनके पिछे लगी रही इसी दौरान पता चला की हमलावर बडोडा गाॅव है लेकिन पुलिस की पहूॅच से पहले ही वहाॅ से भी फरार हो गये लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी लगातार पिछे लगी रही। इसी दौरान पता चला कि वह लूटी गई मोटर साईकिल से जोधपुर की तरफ भाग रहे है जिस पर जोधपुर रोड पर स्थित समस्त थानों को अलर्ट किया गया तथा पुलिस थाना लाठी एवं पोकरण को नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसी दौरान जरिये विशेष टीम के मुखबीर की ईतला पर पुलिस थाना पोकरण टीम हैड कानि श्रीराम मय टीम द्वारा सेल्वी फांटा, पोकरण पर मय हथियार के हमलावर जयवर्धनसिंह उर्फ बिटू पुत्र जालमसिंह निवासी बडोडा, जैसलमेर, देवेन्द्रसिंह पुत्र भगवानसिंह निवासी गाॅधी काॅलोनी जैसलमेर एवं आनंद सौलकी पुत्र श्री आयल माली निवासी भादसिया जोधपुर को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। हमलावरो को लगातार पुछताछ जारी है। पुछताछ में अन्य कई लूट की वारदातों का भी खुलाशा हो सकता हैं। माली समाज द्वारा पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद :— पुलिस द्वारा मामले में त्वरिता दिखाते हुए चंद ही घण्टों में हमलावरों को दस्तयाब कर गिरफतार करने पर माली समाज के मौजिज लोगों द्वारा पुलिस थाना कोतवाली पहूॅॅच। पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को धन्यवाद दिया गया तथा उसके इस सराहनीय कार्य के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।