चंडीगढ़: 28 मार्च:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:— 🍂किडनी की सफाई के कामयाब और कारगर नुक्ते और नुस्खे जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्ण मेहता अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से जनकल्याण हेतु प्रस्तुत कर रहे हैं।
🌺आजकल के खानपान में ,आप बच नहीं सकते, धूल, धुँआ प्रदूषण आदि अनेक प्रकार से केमिकल शरीर मे जाता ही है
लेकिन यह एक ऐसी पद्धति है जिसमे आप शरीर के अंदर की अंगों की सफाई भी कर सकते है वह भी कम समय मे ही
🍁किडनी सफाई कोई भी वयस्क कर सकता है
🍂महीने में 2 बार करे, फिर 3 महीने में 2 बार
🍂किडनी के कार्य-
😊खराब केमिकल बाहर करती है
😊RBC बढाती है
😊विटामिन D को ग्रहण करने की क्षमता बढाती है
😊अम्ल और क्षार का संतुलन बनाती है
😊शरीर मे द्रव की मात्रा का संतुलन बनाती है
😊यूरीन का निर्माण और उसे बाहर निकालना
🌺किडनी में गड़बड़ी होने के कारण-
🙄पका खांना कोई भी
🙄केमिकल युक्त और पेकिंग भोजन
🙄शुगर
🙄उच्च रक्तचाप
🙄अनुवांशिक गड़बड़ी
🙄नेफ्राइटिस(किडनी में प्रदाह होना)
🙄सिर दर्द, जोड़ो में दर्द, पीठ दर्द आदि
🙄UTI ब्लेडर इंफेक्शन
🙄किडनी में घाव होना
🍁किडनी खराब होने पर लक्षण-
😢सिर दर्द, जोड़ो में दर्द, पीठ दर्द आदि
😢मूत्र के साथ रक्त आना
😢रक्तचाप कम या ज्यादा होना
😢मूत्र त्याग के समय उसकी गति में बदलाव होना
😢किडनी के आसपास दर्द
😢किडनी में पथरी बनना
😢मूत्रनलिका में पथरी बनना
😢हड्डियों में दर्द
😢मूत्र त्याग के दौरान जलन
😢आखो के नीचे, चेहरे, एड़ियों आदि में सूजन
😢आलस व थकान महसूस करना
🍁किडनी सफाई के लाभ-
😛किडनी स्टोन से मुक्ति
😛आंखों के नीचे डार्क सर्किल खत्म, तरो ताजगी
😛एनर्जी बहुत ज्यादा
😛हीमोग्लोबिन बढ़ जाता है
😛अच्छी नींद आती है
😛शरीर मे कैल्शियम बड़ जाता है
😛किसी भी प्रकार का टॉक्सिन बाहर हो जाता है
😛LOW और HIGH BP की शिकायत ठीक होती है
😛कोई भी शरीर का दर्द खत्म
😛महिलाओ की पीरियड्स और अनेक गर्भाशय से जुड़ी समस्याओं में लाभ
😛पौरुष ग्रंथि(PROSTATE GLAND) की समस्या में लाभ
😛बिस्तर पर पेशाब से छुटकारा
🍁किडनी क्लीन करने से पहले लीवर क्लीन कर ले तो और अच्छा है
🥀आवश्यक समान-
🍁भुट्टे के बाल ताजा- 500 ग्राम ,पानी 1 लीटर
🍁भुट्टे के बाल सूखे- 50 ग्राम, पानी 1 लीटर
🍁पार्सली या फिर धनिया ताजा- 500 ग्राम, पानी 250ML
🍁तरबूज के बीज-200 ग्राम, पानी 250ML
🍂भुट्टे के बाल, पार्सली या धनिया या तरबूज के बीज तीनो में से किसी एक का प्रयोग करे, अगले बार दूसरे का फिर तीसरे का, सभी को मिक्स करके प्रयोग न करे ❌
🌿भुट्टे के बाल को बिना धुले ही सुखाकर रख ले,खराब नहीं होते
🌿तरबूज के बीज को छिलके सहित कूटकर प्रयोग करे, अगर (बाजार पेकिंग का बीज है तो गर्म पानी से धुले क्योंकि पेस्टिसाइड कोटिंग होती है) खुले ही ले तो अच्छा
🥀किडनी क्लीन करने का तरीका-
एक लीटर पानी मे भुट्टे के बालों को लेकर 10 मिनट तक उबाले, अब इसे निथारकर किसी दूसरे ब्रर्तन में कर ले, अब उबले हुए भुट्टे के बालों को फिर से ताजा पानी मे डालकर 10 मिनट उबाले, फिर पानी निथारकर पहले वाले ब्रर्तन में कर ले, यह प्रक्रिया 3-4 बार करनी होगी, अब भुट्टे के बालो को फेंक दे और जिस बर्तन में पानी इकठ्ठा हुआ है, उसे ठंडा होने दे, जब यह ठंडा हो जाये तो फिर से निथारकर धीरे से किसी दूसरे बर्तन में कर ले, नीचे का कचड़ा नहीं जाना चाहिए, अब इसे 1-2 लीटर की मात्रा में दिन में 3-4 बार पिये ( बाकी सामग्री का काढ़ा भी ऐसे ही बनाया जाता है)
आप इसे फ्रिज में भी स्टोर कर सकते है
दोबारा गुनगुना करके भी पी सकते है
🥀इस प्रयोग के बाद अगर हल्की उल्टी या दर्द हो तो कोई दवा न ले, खुद ठीक हो जाएगा