नलिन आचार्य राकेश गुप्ता पैनल को हो जितवाएं अगर आप बदलाव चाहें

Loading

चंडीगढ़:- 26 मार्च:–आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा/ राजेश पठानिया:— स्थानीय चंडीगढ़ प्रेस क्लब की नई यूनियन के  पदाधिकारियों के वार्षिक चुनाव रविवार 27 मार्च को प्रेस क्लब परिसर में संपन्न होंगे।

नलिन अचार्य और राकेश गुप्ता पैनल बदलाव जरूरी है के  स्लोगन के साथ अपनी टीम को लेकर चुनाव रण क्षेत्र में  उतरे हैं। और साथ ही वोटरों के साथ अच्छे खासे वादे भी किए हैं। बतौर नलिन आचार्य राकेश गुप्ता यह उनके चंडीगढ़ प्रेस क्लब यूनियन के लिए अंतिम चुनाव है। इसके बाद वह कभी चुनाव में नहीं उतरेंगे । इन चुनावों में नलिन आचार्य राकेश गुप्ता  पैनल ने चेंज फॉर ट्रांसपेरेंसी और चेंज फॉर अकाउंटेबिलिटी व चेंज फॉर बेटरमेंट सहित चेंज फॉर रीस्टोरिंग और अपलोडिंग द सुपरमेसी ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी है।।

अल्फा न्यूज़ इंडिया को नलिन आचार्य और राकेश गुप्ता ने सांझे तौर पर बताया कि प्रेस क्लब के चुनाव भविष्य में ना लड़ने का हमने फैसला किया है। और क्लब में म्यूजिकल चेयर गेम बंद करवाने के लिए भी फैसला लिया गया है। भविष्य में ज्यादा से ज्यादा नए चेहरे चुनाव में उतारने काफी सराहनीय फैसला लिया गया है‌।  नलिन अचार्य हिम प्रभा, प्रेसिडेंट और राकेश गुप्ता ऐएनबी न्यूज़ सेकेट्री जनरल, और अर्चना सेठी पंजाब केसरी वाइस प्रेसिडेंट वन सहित पंकज शर्मा फॉर्मर ट्रिब्यून सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रजिंदर धवन दैनिक ट्रिब्यून वाइस प्रेसिडेंट सेकंड और नवीन सेठी जगबानी जॉइंट सेक्रेटरी सेकंड व रवि कुमार अठवाल दैनिक भास्कर कैशियर और दीपेंद्र ठाकुर पंजाब केसरी सचिव और अजय वर्मा ट्रिब्यून जॉइंट सेक्रेटरी फर्स्ट का पैनल बदलाव जरूरी है के नारे के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159065

+

Visitors