सनातन के आस्थावान ने अन्न प्रसादम को करोड़ रुपए किए अर्पित

Loading

चंडीगढ़ 2 फरवरी 2025 आर विक्रम शर्मा अनिल शारदा — धरती पुण्य पर टिकी है। हालांकि पापी उसे क्षति पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं।। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले एक व्यक्ति ने टीटीडी को दान में स्वेच्छा से एक करोड़ रुपए समर्पित कर दिए हैं। यह धर्मालंबियों में सम्मिलित तिरुपति चेन्नई के वेंकटेश कन्नपन ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) एसवी अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 01 करोड़ रु. का स्वैच्छिक दान दिया है। 1985 में पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव ने एक दिन में 2,000 तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। तब से अब तक उक्त अन्न प्रसादम सेवा निरंतर चलायमान है।। अन्न प्रसादम सेवा का प्रतिदिन लाभ लेने वालों की संख्या कई दर्जनों हजार है। प्रतिदिन अन्न दान करने वाली धार्मिक संस्थाओं में तिरुमला तिरुपति बालाजी देवस्थानम का नाम अग्रणी पंक्तियां में शुमार है।। यहां भोजन ग्रहण करने के लिए ₹1 की भी पर्ची नहीं खटवानी पड़ती है यहां अन्नप्रसादाम बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। यही आदि अनादि सनातन धर्म में निहित है कि हर भूखे प्यासे को प्रभु विष्णु भगवान के सभी श्रीधाम मंदिरों में अन्न जल प्राप्त करने का अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

281455

+

Visitors