चंडीगढ़ : 16 फरवरी: अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति:— जोगी पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला के सचिव जेई साहिल गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अब प्रत्येक ज्येष्ठ ऐतवार को ट्राई सिटी में कंही भी बाबा बालकनाथ पौणाहारी जी का कार्यक्रम में विशेष रूप से कहीं भी लंगर में ट्रस्ट द्वारा आटे की सेवा की जा रही है। ट्रस्ट के प्रधान सलाहकार विनोद जिंदल और सुरेन्द्र मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट ने इस माह भी ज्येष्ठ ऐतवार को ट्रस्ट प्रमुख प्रधान विक्रांत शर्मा जी ने पंजाब के गांव सयूक में बाबा बालकनाथ मंदिर में तथा चंडीगढ़ के सेक्टर 31 के प्राचीन बाबा बालकनाथ मंदिर में भी लंगर के लिए आटे की सेवा की है। विक्रांत ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पहले लंगर का आयोजन किया जा रहा था फिर कारोना काल से लगातार सुखा राशन जरूरतमंदों में वित्तरित किया जा रहा है। लेकिन अब इस नववर्ष से कहीं भी ट्राइसिटी में बाबा बालक नाथ पौणाहारी जी का धार्मिक कार्यक्रम हो तो उसमें ट्रस्ट अपनी तरफ से आयोजित कार्यक्रम में आटे की सेवा कर रहा है। और इस मिशन आगे भी इसी तरह जारी रखेगाओर करता रहेगा।