चंडीगढ़ ; 14 जुलाई ; आरके विक्रमा शर्मा ;—-प्रतिज्ञा फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक शर्मा व प्रधान भरत यादव के द्वारा चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती आशा जसवाल को ट्री गार्ड के लिए मांग पत्र दिया। प्रतिज्ञा फाउंडेशन की मांगपत्र में उल्लेखित जनहित मांग में हाँ में हाँ मिलाने में हिन्द संग्राम परिषद [ हिंसंप], अदिति कलाकृति [अक] व् सतर्क सहारा संगठन [थ्री एस] ने सराहनीय कदम उठाया है !
प्रतिज्ञा फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती आशा जसवाल जी के सामने 1000 ट्री गार्ड की माग रखीं। दीपक शर्मा ने मेयर को बताया कि चंडीगढ़ में पौधारोपण के दौरान पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की बहुत आवश्यकता है जो कि आज चंडीगढ़ प्रशासन के पास उपलब्ध ही नहीं है। यह मांग इसलिए भी कि गई क्योंकि चंडीगढ़ मे प्रतिज्ञा फाउंडेशन के द्वारा हर साल लगभग 1000 पौधे नीम, आम, जामुन आदि प्रकार के सावन के महीने में लगाए जाते हैं।
चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती आशा जयसवाल ने आश्वासन दिया कि वह अपने फंड में से ट्री गार्ड उपलब्ध करवाएंगी । हिन्द संग्राम परिषद और अदिति कलाकृति सहित सतर्क सहारा संगठन आदि ने भी मेयर से इस बाबत त्वरित कार्यवाही करने का अनुरोध किया और प्रतिज्ञा फाउंडेशन की मांग का भरपूर समर्थन किया है ! सतर्क सहारा संगठन के संस्थापक पंडित रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर हर सामाजिक संस्था को व्यक्तिगत लाभों से ऊपर उठ कर एक मंच पर आकर हुंकार भरनी चाहिए ! ताकि समाज के हित में कार्यों को गति मिल सके ! और ये सही समय पर जनहित में शुरू भी हो सकें !
इस पर दीपक शर्मा, चेयरमेन, प्रतिज्ञा फाउंडेशन [एनजीओ] के सारे सदस्यों ने मेयर आशा जायसवाल का दिल से शुक्रिया अदा किया।