पंचकूला:-14 दिसंबर:- ( अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क):- स्थानीय सेक्टर 11 के प्राचीन शिव मंदिर की श्री सनातन धर्म सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजेंद्र गर्ग को प्रधान , श्रीमती तृप्ता मडिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , हरीश शर्मा को उपाध्यक्ष के अलावा राज बंसल को महासचिव, आशा भारद्वाज को सह सचिव, एचडी छाबड़ा को वित्त सचिव के अलावा इस अवसर पर विशेष रूप से राकेश शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण नैयर को उपाध्यक्ष , सत्यम मिश्रा को आडिट प्रभारी, बी. आर. भाटिया को मैनेजर , श्री मति राजरानी को कीर्तन मंडली की प्रधान के अलावा पत्रकार विक्रांत शर्मा को प्रेस सचिव सर्वसम्मति से चुना गया । अल्फा न्यूज़ इंडिया ने नवगठित कार्यकारिणी को भावी जिम्मेदारी और जवाबदेही के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। नवनियुक्त प्रधान ने कहा कि यह कार्यकारिणी तीन वर्ष तक कार्यरत रहेगी।