![]()
चंडीगढ़ :–24 अगस्त:- आरके विक्रम शर्मा:– जिंदगी के रोमांचक और अंतरंग किसानों की रंगीनियों में डूबने में अगर महिला और पुरुष दोनों भी रंगीन मिजाज के हो जाएं तो सात समंदर पार के सातवें आसमान के चमकते दमकते सितारे भी नजर आने लग जाते हैं। ऐसे ही कुछ सितारे देखने की नाकाम कोशिश करते हुए एक प्रेमी ने दर्द के दौर में ही दम तोड़ दिया।
हैरत में डालने वाली यह घटना गुजरात के अहमदाबाद की बताई जा रही है। जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर एक प्राइवेट होटल में गए। और दोनों ने लाजीज खाना खाने के बाद भरपूर रोमांस का आनंद लेने के लिए एक दूसरे की बाहों में समा गए। लेकिन यह प्रेमी प्रेमिका दोनों ही ड्रग्स के एडिक्टेड बताए गए हैं। जहां पति ने निरोध उपलब्ध ना होने की दशा में अपने प्राइवेट पार्ट पर कोई गोंद जैसी चीज चिपका डाली। और उसके बाद दोनों ने अंतरंग पलों का भरपूर आनंद लिया। लेकिन उसके प्राइवेट पार्ट पर चिपका हुआ यह गोंद इसमें कुछ केमिकल भी रहा होगा, उतर ही नहीं पाया। और इस किस्से के ठीक 1 दिन बाद प्रेमी की दर्द में तड़पते हुए दर्दनाक बेवक्त मौत हो गई। अहमदाबाद के डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस प्रेमसुख डेलू के मुताबिक देह से नमूना लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। और रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है। प्रेमिका सदमे में है। और लोग इस घटना का चटकारे ले लेकर खूब मजे ले रहे हैं।
अल्फा न्यूज़ इंडिया अपने पाठकों से यह पुरजोर अपील करते हैं कि अपने और अपने साथी के शरीर के साथ कोई भी ऐसा एक्सपेरिमेंट मत करें। जिसके नतीजों से आप बेखबर हों। सामान्य जिंदगी जीने का भरपूर आनंद लें। और अनाप-शनाप एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में बेशकीमती जिंदगी को बेमौत का ग्रास ना बनने दें।।

