7 total views , 1 views today
चंडीगढ़ :-12 अगस्त:-आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:– स्थानीय सेक्टर 12 पंजाब विश्वविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक परिसर में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करके 90 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया! इस रक्तदान शिविर के आयोजन संबंधी अधिक जानकारी देते हुए समाजसेवी मिस्टर बसु ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग इंप्लाइज फेडरेशन और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट ने सांझे तौर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
उक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रोफेसर आरसी सोबती और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने संयुक्त रूप से किया। इससे पहले मिस्टर बसु ने मुख्य अतिथि और गेस्ट आफ ऑनर दीपक कौशिक को फूलों के गुलदस्ते देखकर भव्य स्वागत किया। इस रक्तदान शिविर में कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से रक्तदान करते हुए 90 यूनिट रक्त एकत्रित किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन के साथ-साथ पीजीआई की ब्लड डोनेशन ने भी अपनी महती भूमिका निभाई। नौजवान युवक युवतियों में रक्तदान के प्रति रुझान काबिले तारीफ रहा। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरसी सोबती फॉर्मर वाइस चांसलर पीयू और रजिस्टर पीयू दीपक कौशिक और रक्तदान शिविर के सर्वे सर्वा आयोजक और प्रबंधक मिस्टर बसु ने संयुक्त रूप से रक्तदानियों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया। अल्फा न्यूज़ इंडिया से बात करते हुए मिस्टर बसु ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। क्योंकि रक्तदान महादान है।और रक्त का कोई विकल्प आज तक आधुनिक विज्ञान भी ढूंढ नहीं पाई है। एक रक्तदानी एक साथ तीन लोगों की जान बचा लेता है। इसीलिए इसे सबसे बड़ा महादान की संज्ञा दी गई है। बसु को समाज सेवा की धुन कैसी लगी,,,, के जवाब में उन्होंने बताया कि यह उनके मां बाप के आशीर्वाद और मर्यादित जीवन व आदर्श विचारों की बदौलत है। उन्हें अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सेवा सहायता करने में आत्म संतुष्टि का बोध होता है।