चंडीगढ़:- 03 अगस्त-आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा:–भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और जाने-माने समाज सेवक नरेंद्र चौधरी को स्वच्छ भारत अभियान चंडीगढ़ कॉर्डिनेटर बनाए जाने की खुशी में एक अभिनंदन सम्मान समारोह (वार्ड नं:26) में आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व श्री मति फार्मिला सिंह डिप्टी मेयर नगर निगम,सहित सभी कार्यकर्तओं ने खुशी जाहिर करते हुए नरेन्द्र चौधरी को फूल मालाएं व बुके देकर समानित किया।
इस अवसर पर नरेंद्र चौधरी ने श्रीमति फार्मिला सिंह डिप्टी मेयर,व राकेश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष का विशेष धन्यवाद किया।